देश फीचर्ड

दिल्ली में आज से लगा एक हफ्ते का पूर्ण लाॅकडाउन, सीएम केजरीवाल ने की घोषणा

delhi-1

नई दिल्लीः कोरोना महामारी की बिगड़ती स्थिति को देखते हुए राजधानी दिल्ली में अगले एक हफ्ते के लिए पूर्ण लॉकडाउन लगा दिया गया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार रात 10 बजे से आगामी 26 अप्रैल तक लॉकडाउन की घोषणा की है।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को उपराज्यपाल अनिल बैजल के साथ एक बैठक कर यह निर्णय लिया है। केजरीवाल ने कई कड़े नियमों का एलान किया। प्रेस वार्ता में अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में कोरोना की चैथी वेब आई है। 25 हजार केस आए हैं। इससे हमारा हेल्थ सिस्टम तनाव में है।

यह भी पढ़ेंः राजस्थान में लगा 15 दिन का लाॅकडाउन, आवश्यक सेवाओं को छोड़कर...   

उल्लेखनीय है कि राजधानी दिल्ली में रविवार को 25,462 नए कोरोना मरीज सामने आए थे, जबकि 161 मरीजों की मौत हो गई थी। दिल्ली में अभी पॉजिटिविटी रेट भी बढ़कर 29.74 प्रतिशत तक पहुंच गया है। विश्व स्वास्थ्य संगठन का कहना है कि पॉजिटिविटी रेट पांच प्रतिशत के ऊपर चला जाना चिंता की बात है।