जयपुरः आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) और पंजाब के सीएम भगवंत मान सोमवार को जयपुर दौरे पर रहेंगे। आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नवीन पालीवाल ने शनिवार को टाउन हॉल कार्यक्रम की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के बाद अब आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान टाउन हॉल कार्यक्रम में भाग लेने के लिए राजस्थान आ रहे हैं। जयपुर के प्रतापनगर स्थित निर्मला ऑडिटोरियम (रावत पब्लिक स्कूल) में प्रदेश की जनता को गारंटी देंगे।
कार्यक्रम की सभी तैयारियां लगभग पूरी
नवीन पालीवाल ने कहा कि अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) और भगवंत मान के कार्यक्रम की सभी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। केजरीवाल और भगवंत मान के कार्यक्रम को लेकर पार्टी पदाधिकारियों से लेकर छोटे कार्यकर्ताओं तक में खासा उत्साह है। पालीवाल ने कहा कि एक बात तो तय है कि अरविंद केजरीवाल के आश्वासन के बाद प्रदेश का सियासी माहौल गरमा जाएगा। क्योंकि देश के साथ-साथ राजस्थान की जनता भी चाहती है कि राजस्थान में ऐसी पार्टी की सरकार बने जो जाति-धर्म से ऊपर उठकर शिक्षा, चिकित्सा, बिजली, पानी, बेरोजगारी, कानून व्यवस्था, महिला अपराध जैसे मुद्दों पर बात करे। , किसान आदि इनका समाधान खोजें न कि इन मुद्दों को राजनीति में उलझाकर अपना राजनीतिक लाभ उठाएं।
ये भी पढ़ें..छत्तीसगढ़ पहुंचे राहुल गांधी, अडानी पर जांच को लेकर PM को घेरा उठाए ये सवाल
भाजपा और कांग्रेस पर साधा निशाना
आप प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि दिल्ली और पंजाब की जनता ने बीजेपी और कांग्रेस जैसी राजनीतिक पार्टियों को मौका दिया लेकिन उन पार्टियों ने विकास के नाम पर सिर्फ राजनीति की। जब से दिल्ली में अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी की सरकार बनी है, तब से दिल्ली की जनता अब यही चाहती है कि आम आदमी पार्टी ही सरकार बनाए। वही काम अब पंजाब में भगवंत मान के नेतृत्व में हो रहा है, यही कारण है कि सभी राजनीतिक दल आम आदमी पार्टी से डरते हैं। पालीवाल ने कहा कि अगर राजस्थान की जनता ने एक बार आम आदमी पार्टी को मौका दिया तो आप राजस्थान में विकास के नये आयाम गढ़ेगी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)