गुवाहाटी: मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा है कि असम विधानसभा का नया भवन (New Assam Legislative Assembly building) असम के लोगों के सपनों को जगाएगा और जीवंत असम के निर्माण की उम्मीदों को नई उड़ान देगा। मुख्यमंत्री ने आज लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की मौजूदगी में असम विधानसभा के नये भवन (New Assam Legislative Assembly building) के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए ये बातें कहीं। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज हमने लोकतंत्र के इस मंदिर को जनता को, जनता के लिए और जनता द्वारा समर्पित किया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत की सबसे पुरानी विधानसभाओं में से एक, असम विधानसभा को आखिरकार स्थायी भवन मिलना असम के प्रत्येक नागरिक के लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि असम विधानसभा का संचालन लोकप्रिय गोपीनाथ बोरदलाई बिष्णु प्रसाद राभा, डॉ. भूपेन हजारिका जैसी बड़ी हस्तियों ने किया है। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि नए विधानसभा भवन में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की सुविधा, सेंट्रल हॉल, सभी राजनीतिक दलों के लिए अलग-अलग कमरे, विधानसभा अध्यक्ष, मुख्यमंत्री, नेता प्रतिपक्ष, मंत्रियों के लिए अलग-अलग कमरे बनाए गए हैं।
ये भी पढ़ें..ISRO ने फिर किया बड़ा कमाल, सिंगापुर के 7 सैटेलाइट्स लेकर PSLV-C56 ने भरी...
मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश के लिए किये जा रहे उल्लेखनीय कार्यों की चर्चा की. अपने संबोधन में उन्होंने असम विधानसभा को लेकर कई तरह की चर्चा की। इस मौके पर कार्यक्रम की शुरुआत में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने असम विधानसभा के नए भवन (New Assam Legislative Assembly building) का उद्घाटन किया। जहां लोकसभा अध्यक्ष, मुख्यमंत्री के साथ-साथ असम विधानसभा अध्यक्ष, केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल, रामेश्वर तेली, मंत्री, विधायक और राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)