देश फीचर्ड

जमीन घोटाले में आज ED के सामने पेश होंगे CM सोरेन, बढ़ाई गई सुरक्षा

CM Soren will appear before ED today in land scam, security increased
रांची: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के क्षेत्रीय कार्यालय के बाहर गुरुवार को सुरक्षा बढ़ा दी गयी है। भूमि घोटाला मामले में ईडी ने आज (गुरुवार) मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) को पूछताछ के लिए समन जारी किया है। इसे देखते हुए ईडी और रांची पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये हैं। ईडी कार्यालय के आसपास सीआरपीएफ और झारखंड पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है। वहीं, एयरपोर्ट रोड को भी पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है। हालांकि, सीएम ईडी दफ्तर आएंगे या नहीं, इस पर सस्पेंस बरकरार है। 19 अगस्त को ईडी ने मुख्यमंत्री को दूसरा समन भेजा और 24 अगस्त को ईडी के रांची जोनल कार्यालय में पूछताछ के लिए उपस्थित होने को कहा। सूत्रों के मुताबिक, ईडी के अधिकारी सीएम से उनकी और उनके परिवार की संपत्तियों के बारे में पूछताछ करेंगे। इससे पहले 8 अगस्त को भी ईडी ने हेमंत सोरेन (Hemant Soren) को समन भेजकर 14 अगस्त को पेश होने को कहा था, लेकिन वह ईडी के सामने पेश नहीं हुए थे। अब ईडी ने आरसी- 25/23 (ईसीआईआर) में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को तलब किया है। ये भी पढ़ें..Giridih: पूर्व भाजपा विधायक के घर पर ED की रेड, 9 घंटे तक चली जांच

10 घंटे हुई थी सीएम से पूछताछ

इससे पहले 17 नवंबर 2022 को ईडी ने अवैध खनन मामले में हेमंत सोरेन (Hemant Soren) से करीब 10 घंटे तक पूछताछ की थी। इस दौरान ईडी ने उनसे पत्थर खनन से जुड़े कई सवाल पूछे थे। इसके साथ ही हेमंत सोरेन (Hemant Soren) से संपत्ति के बारे में पूरी जानकारी मांगी गई। उस वक्त हेमंत सोरेन ने खुला पत्र लिखकर ईडी को चुनौती दी थी।

सेना की जमीन की खरीद-फरोख्त में फर्जीवाड़े की जांच

भूमि घोटाले की जांच ईडी ने दक्षिण छोटानागपुर के तत्कालीन आयुक्त नितिन मदन कुलकर्णी की रिपोर्ट के आधार पर शुरू की थी। सेना द्वारा कब्जा की गई जमीन के मामले की जांच कर कमिश्नर ने रिपोर्ट शासन को सौंपी थी। जांच रिपोर्ट में बताया गया कि फर्जी नाम-पते के आधार पर सेना की जमीन की खरीद-फरोख्त की गयी. मामले को लेकर रांची नगर निगम ने प्राथमिकी दर्ज करायी थी. ईडी ने इसी एफआईआर को ईसीआईआर के तौर पर दर्ज कर जांच शुरू की थी. (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)