रांची: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के क्षेत्रीय कार्यालय के बाहर गुरुवार को सुरक्षा बढ़ा दी गयी है। भूमि घोटाला मामले में ईडी ने आज (गुरुवार) मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) को पूछताछ के लिए समन जारी किया है। इसे देखते हुए ईडी और रांची पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये हैं। ईडी कार्यालय के आसपास सीआरपीएफ और झारखंड पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है। वहीं, एयरपोर्ट रोड को भी पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है। हालांकि, सीएम ईडी दफ्तर आएंगे या नहीं, इस पर सस्पेंस बरकरार है।
19 अगस्त को ईडी ने मुख्यमंत्री को दूसरा समन भेजा और 24 अगस्त को ईडी के रांची जोनल कार्यालय में पूछताछ के लिए उपस्थित होने को कहा। सूत्रों के मुताबिक, ईडी के अधिकारी सीएम से उनकी और उनके परिवार की संपत्तियों के बारे में पूछताछ करेंगे। इससे पहले 8 अगस्त को भी ईडी ने हेमंत सोरेन (Hemant Soren) को समन भेजकर 14 अगस्त को पेश होने को कहा था, लेकिन वह ईडी के सामने पेश नहीं हुए थे। अब ईडी ने आरसी- 25/23 (ईसीआईआर) में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को तलब किया है।
ये भी पढ़ें..Giridih: पूर्व भाजपा विधायक के घर पर ED की रेड, 9 घंटे तक चली जांच