CM Hemant Soren in Bokaro: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि आपकी सरकार दिल्ली, रांची या एयरकंडीशनर में बैठकर नहीं, बल्कि गांव-गांव तक पहुंच कर लोगों के लिए काम कर रही है। किसी ने सोचा नहीं था कि सरकार प्रदेश की जनता के दरवाजे तक पहुंचेगी, लेकिन आज गांव-गांव तक अधिकारी योजनाएं लेकर जनता के दरवाजे तक पहुंच रहे हैं। मेरा प्रयास है कि यह योजना इस प्रदेश के घर-घर तक पहुंचे। इसके लिए सरकार पिछले तीन साल से शिविर लगाकर जरूरतमंदों को योजनाओं का लाभ दे रही है।
मुख्यमंत्री सोमवार को बोकारो के चास के सोनाबाद में आयोजित 'आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार' कार्यक्रम में बोल रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार राज्य की समृद्धि के लिए तिनका-तिनका जोड़ रही है। जब से राज्य में हमारी सरकार आई है, हम यहां के आदिवासियों और मूलवासियों के अधिकारों की रक्षा के लिए प्रतिबद्धता के साथ काम कर रहे हैं। हमारी सरकार ने आदिवासियों और मूलवासियों के अधिकारों के लिए 1932 आधारित नियोजन नीति को विधानसभा से पारित कराया. लेकिन इसमें जानबूझकर कानूनी अड़चनें पैदा की गईं। लेकिन, 1932 आधारित नियोजन नीति के लिए हमारा प्रयास जारी रहेगा।
यह भी पढ़ें-Khunti: सीएम सोरेन का खूंटी दौरा 15 को, उपायुक्त ने की तैयारियों की समीक्षा
मुख्यमंत्री ने कहा कि मौसम लगातार बदल रहा है, जिसका सबसे ज्यादा असर किसानों पर पड़ रहा है। किसानों को खेती के अलावा आर्थिक लाभ पहुंचाने के लिए बिरसा हरित ग्राम योजना, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना, दीदी बाड़ी योजना चलायी जा रही है, जिसका लाभ किसानों को उठाना चाहिए, साथ ही पशुधन विकास योजना के तहत सरकार गाय के अलावा भैंस भी मुहैया करा रही है। हमारी सरकार यहां के किसानों को बीमाकृत पशु दे रही है ताकि किसी भी अनहोनी की स्थिति में बीमा राशि का भुगतान कर पशुपालकों को सहारा दिया जा सके।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)
देश