जयपुरः मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि राज्य में हो रहे उपचुनाव में बीजेपी कहीं मुकाबले में नहीं है। उन्होंने दावा किया कि वल्लभनगर में तो बीजेपी चौथे स्थान पर रहेगी। गांधीवादी विचारक सुब्बाराव की कुशलक्षेम पूछने एसएमएस अस्पताल आए सीएम ने पत्रकारों से कई मुद्दों पर बातचीत की। उन्होंने कहा कि उपचुनाव में हम ढाई साल के कामों पर बात कर रहे हैं, जबकि बीजेपी के नेता अपनी पोजिशन को देखकर बौखलाए हुए हैं। हम तो अपने कार्यकाल में जो काम हमने किए हैं ढाई साल में, उन उपलब्धियों के आधार पर बात कर रहे हैं वहां पर और वो ही हमारा एजेंडा है आगे भी काम करने का। इसलिए वादा कर रहे हैं कि आप हमें एक मौका और दो, जिससे सरकार मजबूत हो, मजबूती से काम करे और प्रदेश में विकास के काम हों, ये हमारी थीम है। वल्लभनगर और धरियावद में अच्छा रेस्पॉन्स मिल रहा है। उम्मीद है कि दोनों सीटें हम जीत जाएंगे।
उन्होंने राहुल गांधी से मुलाकात की खबरों को गलत बताते हुए कहा कि उस दिन मेरी राहुल गांधी से मुलाकात ही नहीं हुई। आगरा पुलिस की ओर से वाल्मिकी परिवार के साथ हुई मारपीट के मामले पर बोलते हुए सीएम ने कहा कि इस तरह की घटना नहीं होनी चाहिए। वो खुद इस तरह के मामले में यूपी के मुख्यमंत्री को पत्र लिखने की सोच रहे हैं। अगर कोई दोषी है तो कार्रवाई करें लेकिन बेवजह किसी को परेशान नहीं किया जाए। यूपी पुलिस भरतपुर के युवक और उसके परिवार को लेकर गई थी। उन्होंने सवाल किया कि जब घर की तलाशी ले ली, वहां कुछ नहीं मिला तो क्यों लेकर गई। इस संबंध में आईजी से भी पूरी जानकारी मांगी गई है।
यह भी पढ़ें-शाह ने की जम्मू-कश्मीर में उच्च स्तरीय सुरक्षा समीक्षा की अध्यक्षता
इस दौरान गांव और शहरों के संग अभियान को लेकर सीएम गहलोत ने कहा कि अच्छा काम हो रहा है। कुछ कमियां रह सकती है। अभी तक अभियान शुरू होने के बाद छुट्टियों के चलते सिर्फ 8 दिन काम हुआ है। इस तरह के अभियान में आम आदमी को राहत मिलती है। उन्होंने कहा कि अधिकारी अच्छा काम रह रहे हैं, ये अवसर जनता को दिया है। उम्मीद है इससे राहत मिलेगी। कोयले के मसले पर सीएम ने कहा कि उन्होंने आज ही छत्तीसगढ़ सीएम से बात की है। उम्मीद है वहां से कुछ मदद मिलेगी। उत्तर भारत में ज्यादा कमी है लेकिन राजस्थान में इसे कंट्रोल किया गया है। यहां कम लाइट कटौती कर रहे हैं। जिससे लोगों को परेशानी नहीं हो।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)