पलवलः सीएम फ्लाइंग ने गुरुवार को छापेमारी कर शहर में बिना डिग्री के मेडिकल स्टोर चला रहे और मरीजों का इलाज करने के साथ-साथ दवाइयां बेचने का काम कर रहे एक फर्जी डॉक्टर (fake doctor) को गिरफ्तार कर लिया। चांदहट थाना पुलिस ने चिकित्सा अधिकारी की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है और दवाइयां जब्त कर ली हैं।
टीम ने किया औचक निरीक्षण
सीएम फ्लाइंग के डीएसपी मनीष सहगल के नेतृत्व में गुप्त सूचना के आधार पर सब इंस्पेक्टर सतबीर सिंह, हवलदार प्रभु दयाल व राजीव, संदीप गहलान, डॉ. प्रदीप कुमार व नरेंद्र कुमार की टीम ने बागपुर चौकी पुलिस की टीम के साथ मिलकर औचक निरीक्षण किया। मेडिकल स्टोर का निरीक्षण दुकान पर कोई बोर्ड नहीं था, अंदर एक व्यक्ति बैठा था। जब उसका नाम-पता पूछा गया तो उसने अपना नाम निरंजन, निवासी गांव फेलेदा, जिला जेवर बताया।
उन्होंने बताया कि वह एक डॉक्टर हैं और आम लोगों को दवाइयां मुहैया कराने का काम करते हैं और मेडिकल स्टोर भी चलाते हैं। जब उससे मेडिकल स्टोर चलाने और मेडिकल प्रैक्टिस करने का प्रमाण पत्र मांगा गया तो वह कोई दस्तावेज नहीं दिखा सका। टीम को मौके पर मेडिकल स्टोर में सात अलग-अलग तरह के कैप्सूल, गोलियां और इंजेक्शन रखे हुए मिले। बिना लाइसेंस के इन्हें रखना और बिना रिकॉर्ड रखे इन्हें बेचना अपराध है।
दवाएं व मेडिकल उपकरण जब्त
निरीक्षण के दौरान संदीप गहलान ने निरंजन के कब्जे से फॉर्म-16 के माध्यम से ड्रग्स एवं कॉस्मेटिक एक्ट 1948 के तहत 31 प्रकार की दवाइयां जब्त कीं। चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. प्रदीप कुमार ने निरंजन द्वारा बिना योग्यता के मेडिकल प्रैक्टिस करने के मामले में कार्रवाई करते हुए 34 प्रकार की दवाएं व मेडिकल उपकरण जब्त कर लिया।
यह भी पढ़ेंः-रिलीज होते ही ओटीटी पर छाई ‘द आर्चीज’, देखें लोगों के रिएक्शन
मेडिकल ऑफिसर ने शिकायत में कहा है कि आरोपी बिना डिग्री के फर्जी तरीके से इलाज कर आम लोगों की जान खतरे में डाल रहा है। चांदहट थाना प्रभारी ने गुरुवार को जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। मौके पर मिली दवाइयां भी जब्त कर ली गई हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)