प्रदेश फीचर्ड महाराष्ट्र

Kolhapur: कोल्हापुर के हालात पर CM शिंदे की नजर, आज बंद का ऐलान

Now split in Shinde group! MLAs including Bachchu Kadu left the claim for the post of minister
cm-eknath-shinde-on-kolhapur-violence मुंबईः कोल्हापुर (Kolhapur) में औरंगजेब के पोस्ट को लेकर हुई तनातनी के बाद मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का बयान सामने आया है। मुख्यमंत्री ने लोगों से कानून-व्यवस्था बनाए रखने की अपील की, साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य में क़ानून व्यवस्था बनाए रखने की ज़िम्मेदारी सरकार की है। वे गृह विभाग व मंत्री अधिकारियों के साथ संपर्क में हैं। वहीं, दूसरी ओर कोल्हापुर में हुए विवाद के विरोध में बुधवार को हिंदुत्ववादी संगठनों ने कोल्हापुर बंद का ऐलान किया है। बता दें कि कोल्हापुर (Kolhapur) में कुछ युवकों ने औरंगजेब के समर्थन में एक पोस्ट किया था। इससे विवाद खड़ा हो गया है। संबंधित युवकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर हिंदुत्व संगठन के कार्यकर्ता आक्रामक हो गए और कोल्हापुर (Kolhapur) के लक्ष्मीपुरा थाने के सामने एकत्र हो गए। साथ ही कार्यकर्ताओं ने कोल्हापुर शहर के दसहरा चौक, टाऊन हॉल, लक्ष्मीपुरी आदि इलाकों में पथराव करते हुए प्रदर्शन भी किया। इससे पूरे जिले में स्थिति तनावपूर्ण हो गई थी। पुलिस ने तत्काल एकत्र भीड़ को लाठीचार्ज कर तितर-बितर किया और स्थिति पर काबू पाया। यह भी पढे़ंः-Mumbai: गर्ल्स हाॅस्टल में छात्रा का मिला नग्न शव, आरोपी गार्ड...

दो लोगों पर FIR -

घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस अधीक्षक महेंद्र पंडित मौके पर पहुंचे और दोनों गुट के लोगों से चर्चा कर शांति बनाए रखने की अपील की। पुलिस अधीक्षक पंडित ने बताया कि स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है। बताया जा रहा है कि लक्ष्मीपुरा पुलिस स्टेशन में व्हाट्सएप पोस्ट को लेकर दो लोगों पर मामला दर्ज किया गया है। इस मामले की गहन छानबीन जारी है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)