मुंबई: महाराष्ट्र विधान परिषद की ओर से जारी एक पत्र में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को विधान परिषद का उपसभापति और सदस्य अनिकेत तटकरे को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) का दलीय नेता बताया गया है। विधानसभा में राकांपा प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल ने इस मुद्दे को उठाया। इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने इस मामले की जांच किए जाने का आश्वासन दिया।
जयंत पाटिल ने सोमवार को विधानसभा में कहा कि राकांपा की ओर से पूर्व मंत्री एकनाथ खडसे को विधान परिषद में दलीय नेता और अनिकेत तटकरे को चीफ व्हिप पद पर नियुक्त करने के लिए पत्र दिया गया था। विधान परिषद की ओर से 10 मार्च को पत्र जारी करके बताया गया कि एकनाथ शिंदे को उपसभापति और अनिकेट तटकरे को राकांपा के दलीय नेता पद पर नियुक्त किया गया है।
ये भी पढ़ें..प्याज किसानों को बड़ी राहत, अब प्रति क्विंटल 300 रुपये की सब्सिडी देगी सरकार
जयंत पाटिल ने तंज कसते हुए कहा कि बड़ी अजीब बात है कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे अब राकांपा के दलीय नेता बनना चाहते हैं, अगर ऐसा हुआ तो फिर हमारा क्या होगा? इस मुद्दे पर सदन जोरदार हंगामा होने लगा। इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने कहा कि विधान परिषद का कामकाज अलग होता है, लेकिन मामला गंभीर है, इसलिए वे इसकी गहन छानबीन करवाकर कार्रवाई करेंगे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)
प्रदेश
फीचर्ड
महाराष्ट्र