प्रदेश उत्तराखंड

Uttarakhand: CM धामी बोले-उत्तराखंड में अब तक 36229 आवासों का निर्माण पूरा

CM-pushkar-singh-dhami
CM-pushkar-singh-dhami देहरादूनः मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में सरकार हर गरीब को आर्थिक सहायता और आवास की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए काम कर रही है। प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के तहत राज्य में अब तक कुल 36229 आवासों का निर्माण पूरा हो चुका है। रविवार को मुख्यमंत्री आवास स्थित मुख्य सेवक सदन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर ’प्रधानमंत्री का उपहार-आर्थिक सहायता और आपके लिए आवास’ कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ये बातें कहीं। इस दौरान राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत स्वयं सहायता समूहों और प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के तहत 11 लाभार्थियों को आवास स्वीकृति पत्र, चाबियां और घर के लिए बर्तन और सामान खरीदने के लिए 05-05 हजार रुपये के चेक दिए गए। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के लाभार्थियों को अब घर के बर्तन और सामान के लिए 06-06 हजार रुपये दिये जायेंगे। उन्होंने कहा कि वह अपने जन्मदिन पर देवभूमि की बहनों को पक्के मकान के रूप में विशेष उपहार देने के लिए प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त करते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे बीच ऐसे कई परिवार हैं जिनके लिए अपना घर पाना किसी सपने के पूरा होने से कम नहीं है। गरीबों को पक्का मकान उपलब्ध कराना सिर्फ एक योजना नहीं है, यह राज्य के हर वंचित व्यक्ति को यह विश्वास दिलाने की प्रतिबद्धता है कि सरकार उनके सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्ध है। आज प्रधानमंत्री के नेतृत्व में शोषितों और वंचितों को सशक्त बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पिछले 9 वर्षों में देश में गरीब परिवारों को 4 करोड़ से ज्यादा पक्के घर उपलब्ध कराये गये हैं। इनमें से करीब 70 फीसदी घर महिलाओं के नाम पर हैं। इस योजना के तहत राज्य में प्रारंभ से अब तक कुल 36229 आवासों का निर्माण कार्य पूर्ण किया जा चुका है तथा 609.24 करोड़ रुपये की धनराशि लाभार्थियों के बैंक खातों में डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरित की जा चुकी है। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने एनआरएलएम योजना के 25 लाभार्थियों को चेक वितरित किये। 10 समूहों को 75,000 रुपये के सामुदायिक निवेश निधि (सीआईएफ) के चेक दिए गए। 5 समूहों को 10-10 हजार रूपये के रिवॉल्विंग फण्ड के चेक तथा 10 समूहों को 1.50 लाख रूपये से 06 लाख रूपये तक के चेक दिये गये। प्रदेश में एनआरएल एम योजना के तहत 5.01 लाख महिलाओं को संगठित कर 64 हजार 686 समूह, 06 हजार 551 ग्राम संगठन तथा 392 क्लस्टर स्तरीय संगठन का गठन किया गया है। ये भी पढ़ें..Dhanbad: तेतुलमारी में अचानक धंसी जमीन, तीन महिलाएं जमींदोज

अब तक 62 हजार 932 लाभार्थियों को आवास स्वीकृत 

ग्रामीण विकास मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सभी योजनाएं गरीबों, वंचितों और मातृशक्ति को ध्यान में रखकर चलाई जा रही हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के तहत राज्य में अब तक 62 हजार 932 लाभार्थियों को आवास स्वीकृत किये जा चुके हैं और 609 करोड़ रुपये की राशि लाभार्थियों के बैंक खातों में भेजी जा चुकी है। अब तक 36229 आवास पूर्ण हो चुके हैं। शेष 12079 लाभुकों के आवास स्वीकृति की प्रक्रिया जारी है। राज्य में 2025 तक 1.25 लाख महिलाओं को लखपति दीदी के रूप में तैयार करने का लक्ष्य रखा गया है। वर्तमान समय तक 40272 महिलाओं को लखपति दीदी के रूप में तैयार किया गया है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)