प्रदेश उत्तराखंड फीचर्ड

अतिवृष्टि से प्रभावित लोगों के लिए नई योजना लाएगी राज्य सरकारः सीएम धामी

CM Dhami gave instructions regarding heavy rains in Uttarakhand
cm-dhami देहरादून: मुख्यमंत्री दिल्ली से लौटते ही सचिवालय स्थित राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र पहुंचे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) ने टिहरी और पौडी के जिलाधिकारियों से फोन पर बात की और इन जिलों में हुए नुकसान की जानकारी ली। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मद्देनजर मुख्यमंत्री ने सभी जिलाधिकारियों को अलर्ट मोड पर रहने के साथ ही सभी सहयोगी संगठनों से लगातार समन्वय बनाये रखने का निर्देश दिया। मुख्यमंत्री धामी (CM Dhami) ने शासन के उच्च अधिकारियों और सचिव आपदा प्रबंधन को जिलाधिकारियों से लगातार समन्वय बनाए रखने को भी कहा। सीएम ने कहा कि अतिवृष्टि के कारण प्रदेश में प्रभावित लोगों के लिए सरकार एक योजना ला रही है। बेघर लोगों के पुनर्वास, उनके रोजगार के लिए प्रशिक्षण की व्यवस्था की जायेगी। जिन बच्चों ने इस आपदा में अपने माता-पिता को खो दिया है, उनकी शिक्षा के लिए इस योजना के तहत व्यवस्था की जाएगी। ये भी पढ़ें..उत्तराखंड में बारिश बनी मुसीबत, टपकेश्वर महादेव मंदिर परिसर में पुश्ता ढहा मुख्यमंत्री (CM Dhami) ने कहा कि राज्य में अतिवृष्टि के कारण आपदा की स्थिति है। सड़कों, पुलों, घरों, फसलों, बिजली और पानी की लाइनों को भी काफी नुकसान हुआ है। राज्य में अत्यधिक बारिश के कारण एक हजार करोड़ से अधिक की संपत्ति का नुकसान हुआ है। केंद्र सरकार की टीम ने राज्य में हो रहे नुकसान का प्रारंभिक सर्वेक्षण भी कर लिया है। आपदा से हुए नुकसान का आकलन कर केंद्र को भेजा जा रहा है। इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, सचिव शैलेश बगोली, सचिव आपदा प्रबंधन डॉ. रणजीत सिन्हा, अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण रिद्धिम अग्रवाल, अपर सचिव सविन बंसल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)