प्रदेश उत्तराखंड फीचर्ड

सीएम धामी ने मांगी गड्ढामुक्त सड़कों की रिपोर्ट, कहाः सुगम, सुरक्षित यात्रा जनता का अधिकार

Uttarakhand cabinet approves 16 proposals, including scholarship scheme, paragliding rules

देहरादूनः मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक सप्ताह के भीतर प्रदेश की गड्ढा मुक्त सड़कों का स्टेटस उपलब्ध कराने के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिए हैं। मंगलवार को सचिवालय में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरिद्वार विशिष्ट कॉरिडोर, पिथौरागढ़ एयरपोर्ट के संचालन, मानसखंड कॉरिडोर, रामनगर-रानीखेत सड़क मार्ग, मां पूर्णागिरि धाम में संचालित विकास कार्यों की अद्यतन जानकारी संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक में यह निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि संबंधित विभागों की ओर से प्रदेश की सड़कों को गड्ढा मुक्त बनाने के लिए अभी तक कितना कार्य किया गया, कितनी सड़कों की मरम्मत की गई और कितना कार्य अवशेष है, इसकी जानकारी एक सप्ताह के भीतर दें। उन्होंने कहा कि सुगम और सुरक्षित यात्रा का जनता अधिकार है। उन्होंने सख्त निर्देश दिए कि सभी सड़कों की मरम्मत, अनुरक्षण तथा गड्ढा मुक्ति का कार्य संबंधित विभागों द्वारा किसी भी स्थिति में शीघ्र पूरा किया जाए। साथ ही कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। इसमें किसी प्रकार की शिकायत नहीं मिलनी चाहिए।

मुख्यमंत्री ने मानसखंड कॉरिडोर और हरिद्वार विशिष्ट कॉरिडोर के विकास परियोजनाओं को जल्द से जल्द लागू करने के निर्देश दिए। मानसखंड कॉरिडोर के अंतर्गत कुमाऊं के गोलजयू देवता, पाताल भुवनेश्वर, कोट भ्रामरी, कैंची धाम सहित 29 मंदिरों को चिन्हित कर लिया गया है। मानसखंड कॉरिडोर के अंतर्गत पर्यटकों और तीर्थ यात्रियों के लिए सड़क कनेक्टिविटी, रोड कनेक्टिविटी व रोपवे सिस्टम को मजबूत किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने मां पूर्णागिरि धाम में संचालित विकास कार्यों त्वरित करने के भी निर्देश दिए। बैठक में मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधू, पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार, अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)