मध्य प्रदेश

CM मोहन यादव ने मरीजों के लिए पीएमश्री एयर एम्बुलेंस सेवा का किया शुभारंभ

pM Shree air ambulance service
भोपालः मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शनिवार को उज्जैन पुलिस लाइन एयर स्ट्रिप से पीएमश्री एयर एम्बुलेंस सेवा (PM Shree air ambulance service) का शुभारंभ किया। यह सेवा आपातकालीन मरीजों को कम समय में इलाज के लिए दूसरी जगह ले जाने में मददगार साबित होगी। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि एयर एंबुलेंस सेवा मरीजों की जान बचाने में अहम भूमिका निभाएगी।

ये है पीएमश्री एयर एम्बुलेंस का खासियत

वर्तमान में पीएमश्री एयर एम्बुलेंस सेवा के लिए एक चार सीटों वाला विमान और एक तीन सीटों वाला हेलीकॉप्टर उपलब्ध कराया गया है। आपातकालीन सेवा के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला हेलीकॉप्टर किसी भी स्थान पर उतर सकता है। हेलीकॉप्टर में डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ के लिए एक-एक स्ट्रेचर और एक-एक सीट उपलब्ध रहेगी। इसी तरह विमान में स्ट्रेचर वाली चार सीटें मिलेंगी। ये भी पढ़ें..Haridwar: अवैध खनन माफियाओं के हौसले बुलंद, स्वामी शिवानंद महाराज खटखटाया कोर्ट का दरवाजा

प्लेन तथा हेलीकॉप्टर में लाइफ सेविंग इक्विपमेंट भी रहेंगे

एम्बुलेंस सेवा के लिए आपातकालीन मरीज के परिजन अपने जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को फोन करेंगे। मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा राज्य स्तरीय नोडल अधिकारी को सूचित किया जायेगा। तत्काल संबंधित स्थान पर एयर एंबुलेंस भेजी जाएगी। एयर एम्बुलेंस सेवा के लिए उपलब्ध विमान और हेलीकॉप्टर भोपाल हवाई अड्डे पर तैनात रहेंगे। कहीं से भी सूचना मिलने पर हम भोपाल से संबंधित स्थान के लिए रवाना होंगे। उज्जैन हवाई पट्टी पर विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, संजय अग्रवाल, कमिश्नर उज्जैन डॉ। संजय गोयल, कलेक्टर नीरज कुमार सिंह, सतीश मालवीय, ओम जैन, बहादुर सिंह बोरमुंडला, अन्य जनप्रतिनिधी एवं एयर एम्बुलेंस सेवा से जुड़े डॉ। राहुल सिंह सरदार एवं डॉ. शालिनी नलवाड भी मौजूद रहीं। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)