प्रदेश छत्तीसगढ़ फीचर्ड

‘हमारे भांचा राम का अपमान नहीं सहेंगे..’ CM भूपेश ने भाजपा पर साधा निशाना

'Will not tolerate the insult of our nephew Ram..' CM Bhupesh targeted the BJP
cm-bhupesh-baghel-on-adipurush रायपुरः श्रीराम देश के करोड़ों हिंदुओं के कण-कण में बसे हैं। और जब बात जब रामायण की हो, तो भावनाओं का ज्वार आना स्वाभाविक है। फिल्म आदिपुरुष को लेकर पूरे देश में विवाद का दौर जारी है। फिल्म में श्रीराम, सीता और हनुमान के पोषाकों से लेकर उनके डायलाॅग्स पर भी आपत्ति जताई जा रही है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel on Adipurush) ने भी पिछले दिनों फिल्म को लेकर भाजपा पर निशाना साधा है। उन्होंने फिल्म में हनुमान को ‘एंग्री बर्ड’ व राम को ‘युद्धक राम’ की तरह दिखाने की बात की है। सीएम भूपेश बघेल ने फिल्म पर आपत्ति (CM Bhupesh Baghel on Adipurush) जताते हुए केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। सीएम ने कहा कि, ‘मैंने ‘आदिपुरुष’ के बारे में पढ़ा और सुना। अत्यधिक पीड़ा हो रही है कि आखिर कैसे सेंसर बोर्ड ने एक ऐसी फिल्म को सर्टिफिकेट दे दिया जो हमारी आस्था से खिलवाड़ कर रही है, हमारे आराध्य का मजाक उड़ा रही है। केंद्र सरकार को इसका जवाब देना होगा। हमारे भांचा राम का अपमान नहीं सकेंगे। जिम्मेदार लोग माफी मांगें।’ ये भी पढ़ें..‘Adipurush’ के डायरेक्टर Om Raut ने खुद को बताया ‘राम भक्त’,...

फिल्म पर बढ़ रहा विवाद

फिल्म में हनुमान द्वारा बोले गए ‘जलेगी तेरे बाप की...’ जैसा डायलॉग दिखाने के बाद मनोज मुंतशिर ने नया बयान देकर एक और विवाद को न्यौता दे दिया है। मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में मनोज मुंतशिर ने कहा, “हनुमान के डायलॉग्स श्रीराम जैसे नहीं हैं, क्योंकि हनुमान भगवान नहीं, बल्कि भक्त हैं। हम हनुमान को भगवान मानते हैं, क्योंकि उनकी भक्ति में वह शक्ति थी।” बता दें कि फिल्म के विरोध में पूरे देश में जबरदस्त विरोध देखने को मिल रहा है। खासकर, पोषाक व डायलाॅग्स को लेकर लोगों में आक्रोश है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)