राजस्थान बंगाल

सीएम भजनलाल शर्मा बोले- अपनी जड़ों को कभी नहीं छोड़ते राजस्थानी

blog_image_664607f866521

कोलकाताः राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गुरुवार को राजस्थान परिषद के तत्वावधान में अपने सम्मान में आयोजित कार्यक्रम में कहा कि प्रवासी राजस्थानी हमेशा अपनी जड़ों से जुड़े रहते हैं। पीढ़ियों से विदेश में रह रहे मारवाड़ी समुदाय के लोग आज भी अपने गृह राज्य आकर खुश होते हैं।

सुरक्षा का आश्वासन दिया आश्वासन

भजनलाल शर्मा ने राज्य के विकास और सेवा संबंधी कार्यों में प्रवासी राजस्थानियों के योगदान की सराहना की और अगली पीढ़ी को गांव से जोड़े रखने का अनुरोध किया। उन्होंने उद्योगों को राजस्थान में स्थापित करने का निमंत्रण देते हुए सिंगल विंडो सिस्टम के तहत त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया। उन्होंने प्रवासियों को उनके घर, दुकान, हवेली और व्यवसाय की सरकार से सुरक्षा का आश्वासन देते हुए कहा कि आने वाले समय में हर जगह एक सरकारी अधिकारी मौजूद रहेगा।

कई गणमान्य रहे मौजूद

समारोह में बड़ी संख्या में अप्रवासी राजस्थानियों की उपस्थिति से उत्साहित मुख्यमंत्री ने लोगों को धन्यवाद दिया और सभी से चुनाव में भाजपा का समर्थन करने की अपील की। परिषद के महासचिव अरूण प्रकाश मालावत एवं उपाध्यक्ष मोहनलाल पारीक, महावीर प्रसाद बजाज, बंशीधर शर्मा ने मुख्यमंत्री का माला पहनाकर एवं शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया। परिषद की ओर से मुख्यमंत्री को अभिनंदन पत्र भेंट किया गया।

यह भी पढ़ेंः-स्वाति मालिवाल मामले में बीजेपी ने केजरीवाल पर लगाए गंभीर आरोप

कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व विधायक दिनेश बजाज ने की। इस दौरान राजस्थान के शहरी विकास राज्य मंत्री झाबर सिंह खर्रा, सहकारिता राज्य मंत्री गौतम दक, उत्तरी कोलकाता सीट से भाजपा प्रत्याशी तापस राय, जिला अध्यक्ष तमाघनो घोष और कोलकाता की पूर्व उपमहापौर मीना देवी पुरोहित ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। मंच पर भूपेन्द्र सैनी, विष्णु चेतानी, उपेन्द्र यादव, भगवती प्रसाद सराफ, राजेन्द्र पराणा, राजेश गुर्जर व डीडी कुमावत मौजूद थे।

  (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)