फीचर्ड दिल्ली टॉप न्यूज़ राजनीति

मजबूरी या रणनीति...सीएम केजरीवाल ने अचानक सुप्रीम कोर्ट से वापस ली अपनी याचिका

cm-kejriwal-arrest
Arvind Kejariwal नई दिल्लीः दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपनी गिरफ्तारी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में दायर की गई याचिका वापस ले ली है। यानी आज सुप्रीम कोर्ट में आज केजरीवाल की गिरफ्तारी की याचिका पर सुनवाई नहीं होगी। आप ने कहा कि हमें जो भी कहना है हम निचली अदालत में जाकर कहेंगे। वहां राहत नहीं मिलती तो फिर हाईकोर्ट जाएंगे। उसके बाद भी राहत ना मिलने की स्थिति में सुप्रीम कोर्ट जाना चाहिए। केजरीवाल के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि उनकी हिरासत पर सुनवाई ट्रायल कोर्ट में होनी है। ऐसे में हम यहां से याचिका वापस ले रहे हैं। इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय ने भी सुप्रीम कोर्ट में कैविएट दायर कर अनुरोध किया था कि केजरीवाल की याचिका पर कोई भी फैसला लेने से पहले उनका पक्ष जरुर सुना जाए।

ईडी ने आवास से किया गया था गिरफ्तार

इससे पहले 21 मार्च को दिल्ली हाई कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तारी से राहत देने से इनकार कर दिया था। इसके बाद ईडी ने केजरीवाल को उनके आवास से गिरफ्तार कर लिया। हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान ईडी की ओर से पेश एएसजी एसवी राजू ने कोर्ट को बताया था कि अरविंद केजरीवाल को दिल्ली के मुख्यमंत्री के तौर पर नहीं बल्कि निजी हैसियत से समन किया जा रहा है। केजरीवाल से बार-बार पूछा गया कि उन्हें किस हैसियत से बुलाया जा रहा है। सुनवाई के दौरान केजरीवाल की ओर से पेश वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा था कि ईडी अपना जवाब दाखिल करने में चाहे कितना भी समय ले ले, लेकिन तब तक केजरीवाल के खिलाफ कोई प्रतिबंधात्मक कार्रवाई नहीं की जानी चाहिए।

हाईकोर्ट ने ईडी से केजरीवाल के खिलाफ मांगे सबूत

सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने ईडी से केजरीवाल के खिलाफ सबूत मांगे। ईडी की ओर से एएसजी एसवी राजू ने कहा था कि केजरीवाल के खिलाफ पर्याप्त सबूत हैं, उन्हें गिरफ्तार किया जा सकता है। ईडी ने कहा था कि कानून का उल्लंघन करने वाले व्यक्ति मुकदमे के हकदार नहीं हैं। ये भी पढ़ें..आतिशी और सौरभ भारद्वाज पहुंचे पुलिस हिरासत में, केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ हो रहा प्रदर्शन उन्होंने कहा था कि केजरीवाल और के कविता के खिलाफ गवाहों के बयान दर्ज किये गये हैं। उनसे पूछताछ जरूरी है लेकिन वह समन को नजरअंदाज कर रहे हैं। राजू ने कहा था कि केजरीवाल खुद को आम आदमी कहते हैं लेकिन जब समन भेजा जाता है तो कभी विपश्यना करते हैं तो कभी कोई और बहाना बनाते हैं।

आप को अचानक क्यों बदलनी पड़ी रणनीति

बता दें कि गिरफ्तार के 24 घंटे के अंदर ईडी केजरीवाल को विशेष अदालत में पेश करेगी। जहां सीएम केजरीवाल अपने विचार रख सकते हैं। जानकारों की माने तो आम आदमी पार्टी ने आखिरी वक्त में अपनी रणनीति बदल दी है। कानूनी दृष्टि से आप को लगा कि अगर सुप्रीम कोर्ट से उसे झटका लगा तो वह एक बड़ा मौका खो देगी। रणनीति में बदलाव का एक और कारण यह भी हो सकता है कि जिस तरह से ईडी को सबूत मिले हैं, हो सकता है कि वे रणनीति के मुताबिक शूट नहीं कर रहे हों। अत: ऐसी स्थिति में निचली अदालत के माध्यम से ही अपनी बात कहनी चाहिए। नियम के अनुसार चलें। ये बड़ा बदलाव किया गया है. हालांकि, पीएमएलए कोर्ट में यह रणनीति कितनी सफल होगी यह तो आने वक्त में स्पष्ट हो जाएगा। ईडी ने केजरीवाल की 10 दिन की हिरासत मांगने की तैयारी कर ली है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)