देश फीचर्ड

दुर्घटनाग्रस्त ट्रेन के चालक का दावा : रेलवे ट्रैक पर किसी समस्या से हुई घटना

कोलकाता: पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले के न्यू दो मोहानी रेलवे स्टेशन से 30 किलोमीटर पहले दुर्घटनाग्रस्त ट्रेन बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस के चालक ने दावा किया है कि रेलवे पटरी पर कोई समस्या होने की वजह से ही दुर्घटना हुई है।

शुक्रवार को दुर्घटनाग्रस्त ट्रेन चालक ने स्थिति स्पष्ट करते हुए बताया कि उन्हें अचानक ट्रैक पर जोरदार झटका लगा इसके बाद इमरजेंसी ब्रेक लगाया। उसने बताया कि घटना के वक्त ट्रेन की रफ्तार 95 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की थी। इमरजेंसी ब्रेक लगाने से इंजन तुरंत रुक गया। नतीजतन, 12 डिब्बे पलट गए और एक डिब्बे पर दूसरा डिब्बा चढ़ गया। चालक ने बताया कि हादसा ट्रैक्शन मोटर की वजह से नहीं, बल्कि रेलवे ट्रैक पर ही किसी समस्या की वजह से हुआ है।

यह भी पढ़ेंः-दिल्ली की गाजीपुर फूल मंडी में बैग में मिले IED को किया गया निष्क्रिय

रेलवे के मुताबिक ट्रेन में कुल 1,053 यात्री सवार थे। दुर्घटनाग्रस्त हुए डिब्बों में 565 यात्री सवार थे। इस हादसा में उन दोनों कोचों को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ जो पलटने के बाद एक दूसरे पर चढ़ गए थे। इन्हीं दो कोचों में घायलों और मृतकों की संख्या सबसे अधिक थी। इस दुर्घटना में मृतकों की संख्या नौ हो गई है जबकि 36 घायल हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)