दिल्ली Featured

Air India Express की उड़ानें रद्द होने पर नागर विमानन मंत्रायल ने मांगी रिपोर्ट, कही ये बात

air-india-express-2024

नई दिल्ली: नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने 80 घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानें रद्द करने के संबंध में एयर इंडिया एक्सप्रेस से रिपोर्ट मांगी है। मंत्रालय ने एयरलाइन से इस मुद्दे को तुरंत हल करने के लिए भी कहा है। इसके साथ ही एयरलाइन को नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) के निर्देशों के अनुसार यात्रियों के लिए सुविधाएं सुनिश्चित करने की सलाह दी गई है।

नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने मांगी रिपोेर्ट

आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को दी गई जानकारी में बताया कि नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने उड़ानें रद्द करने के मुद्दे पर एयर इंडिया एक्सप्रेस से रिपोर्ट मांगी है। मंत्रालय ने एयर इंडिया एक्सप्रेस से उड़ान रद्द होने की समस्या का तुरंत समाधान करने को कहा है। दरअसल, बड़ी संख्या में चालक दल के सदस्यों के बीमार होने की सूचना के बाद छुट्टी पर चले जाने के बाद टाटा समूह के नेतृत्व वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस ने मंगलवार देर रात से लगभग 80 घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानें रद्द कर दी हैं।

यह भी पढ़ें:- Air India की 78 उड़ानें रद्द, एक साथ बड़ी संख्या में छुट्टी पर गए वरिष्ठ क्रू मेंबर्स

80  घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानें रद्द

गौरतलब है कि एयर इंडिया एक्सप्रेस एयरलाइन के क्रू मेंबर्स बीमारी का हवाला देकर बड़े पैमाने पर छुट्टी पर चले गए हैं। ऐसे में एयरलाइन की करीब 80 घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। डीजीसीए के अधिकारी इस मामले पर नजर बनाए हुए हैं। दरअसल, टाटा ग्रुप के नेतृत्व वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस AIX कनेक्ट (पूर्व में एयरएशिया इंडिया) का अपने में विलय करने की प्रक्रिया में है। इस बात को लेकर इस एयरलाइन के क्रू मेंबर्स पिछले कुछ समय से नाराज हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)