फीचर्ड राजस्थान

Rajasthan: हनुमानगढ़-जयपुर हाइवे पर भीषण हादसा, 5 की मौत, 18 घायल

churu Road accident
्ाchuru-Road-accidentdeme pic Churu Road Accident: राजस्थान में हनुमानगढ़-जयपुर हाईवे पर सरदारशहर के सदासर और सावर के बीच गुरुवार देर शाम हुए सड़क हादसे में पांच श्रद्धालुओं की मौत हो गई। इनमें चार महिलाएं और एक पुरुष है। हादसे में 18 लोग घायल हैं। इनमें से सात की हालत गंभीर होने पर उन्हें बीकानेर रैफर कर दिया गया। हादसा बोलेरो और ट्रक की टक्कर से हुआ।

हादसे में पांच लोगों की गई जान

भानीपुरा थाना अधिकारी गौरव खिड़िया ने बताया कि हादसे में अन्नाराम (35), संतोष (35), मोनिका (10), सरोज (28) और कमला देवी (55) की मौके पर ही मौत हो गई। यह राजा पनवारन राईका की ढाणी का निवासी था। देवासी परिवार के 23 लोग केसरो महाराज से धोक खाकर अपने गांव से हनुमानगढ़ जिले के पल्लू के बिरमसर गांव बोलेरो में लौट रहे थे। देर शाम सरदारशहर की ओर से आ रहे ट्रक ने बोलेरो को टक्कर मार दी। ये भी पढ़ें..मेहमान बनकर आए बदमाशों ने गोली व धारदार हथियार से की किसान की हत्या घायलों में सरिता (12), आरुषि (15), पूजा (8), राधा (30), अदुना (8), देवकी व दत्ताराम को बीकानेर रेफर किया गया है। इनके अलावा मोतीराम (8), राहुल (7), संदीप पुत्र प्रेमचंद, बिमला, पुरखाराम, कंचन उमा, मोनू, ललित, अनिता व कानाराम (9) का सरदारशहर में इलाज चल रहा है। इस दुर्घटना में बोलेरो के परखच्चे उड़ गये। श्रद्धालु जीप में फंस गए। घटना के बाद मेगा हाईवे के दोनों तरफ लंबा जाम लग गया।

केसरो जी महाराज के दर्शन कर लौट रहे थे श्रद्धालु

मिली जानकारी के मुताबिक ये सभी अपने गांव से केसरो जी महाराज की धोक लगाकर हनुमानगढ़ जिले के पल्लू के बिरमसर गांव लौट रहे थे। शाम करीब सात बजे सरदारशहर की ओर से आ रहे ट्रक ने बोलेरो को टक्कर मार दी। हादसे के बाद हाईवे से गुजर रहे लोगों ने घायलों को बाहर निकाला और अपने वाहनों से सरदारशहर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)