
लखनऊः चित्रगुप्त जयंती के उपलक्ष्य में मंगलवार की शाम को गोमतीनगर स्थित सिटी माॅन्टेसरी स्कूल में कायस्थ कुटुम्ब द्वारा आयोजित सम्मान समारोह कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले करीब 12 लोगों को सम्मानित किया गया। इस दौरान देश के विभिन्न हिस्सों से आए प्रसिद्ध कवियों ने काव्य पाठ कर शमां बांधा।
कलम दवात सम्मान समारोह का जस्टिस राघवेंद्र कुमार ने दीप प्रज्जवलन कर विधिवत शुभारंभ किया। इसके उपरांत मेट्रोमैन कुमार केशव, आलोक श्रीवास्तव, अनन्या अस्थाना, डाॅ. आरएस दुबे, अरविंद कुमार, अवनीश्वर श्रीवास्तव, शरत प्रधान, राजेंद्र पंडित, डाॅ. डेजिल गोडिन, ऊषा सिन्हा, सतीश श्रीवास्तव को विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने के लिए ट्राॅफी व भगवान चित्रगुप्त की प्रतिमा भेंट कर सम्मानित किया गया।
यह भी पढ़ें:बहू मछली नहीं बना पाई, तो ससुराल वालों ने की हत्या, फिर किया ये कामसम्मान समारोह के बाद सीएमएस सभागार में सर्वेश अस्थाना के संचालन में काव्य पाठ भी किया गया। इसमें डाॅ. सुरेश, राजेंद्र पंडित, डाॅ. सोनरूपा विशाल, सौरभ श्रीवास्तव, चंद्रषेखर वर्मा, श्वेता श्रीवास्तव, हेमंत पांडेय आदि ने अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में काव्य पाठ कर खूब वाह-वाही लूटी। इस दौरान जस्टिस सुधीर सक्सेना, दीपक रंजन, बलदाऊ श्रीवास्तव, केके अस्थाना, रामशंकर अस्थाना, मयंक रंजन व राजीव अस्थाना सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।