फीचर्ड दुनिया

हंबनटोटा बंदरगाह पर पहुंचा चीन का जासूसी पोत ‘युआन वांग 5’, भारत की बढ़ी चिंता

chaina-pot_615-min

कोलंबोः चीन का हाई टेक जासूसी पोत ‘युआन वांग 5’ आखिरकार मंगलवार को श्रीलंका के दक्षिणी तट हंबनटोटा बंदरगाह पहुंच गया। यह यहां 22 अगस्त तक रुकेगा। यह चीन का बैलिस्टिक मिसाइल और सैटेलाइट ट्रैकिंग शिप है। इसे दोहरे उपयोग वाले पोत ‘युआन वांग 5’ को जासूजी बताया जा रहा है।

भारत पहले ही इसके पड़ोसी देश में रुकने पर चिंता जता चुका है। इस बात का ख्याल रखते हुए श्रीलंका ने चीन से पोत के इस सफर को स्थगित करने का आग्रह किया था। बाद में श्रीलंका ने शनिवार को पोत को अपने बंदरगाह पर रुकने की मंजूरी दी। पहले इस पोत के बंदगाह पर पहुंचने की तारीख 11 अगस्त तय की गई थी।

ये भी पढ़ें..FIFA : फीफा ने भारतीय फुटबॉल महासंघ को किया निलंबित, महिला...

श्रीलंका ने कहा है कि तय समयावधि के भीतर ईंधन की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए पोत के बंदरगाह पर आगमन को रक्षा मंत्रालय ने मंजूरी दी है। उल्लेखनीय है कि यह पोत श्रीलंका से दक्षिण भारत के कुछ महत्वपूर्ण और परमाणु सैन्य ठिकानों पर नजर रख सकता है।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…