फीचर्ड दुनिया

20 से 22 मार्च तक चीन के राष्ट्रपति इस ताकतवर देश की करेंगे यात्रा, लगाये जा रहे ये कयास

president-of-china
president-of-china बीजिंगः चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग 20 से 22 मार्च तक रूस की यात्रा पर रहेंगे। उनकी इस पहल को यूक्रेन से युद्ध के बीच में रूस को चीन के समर्थन के रूप में देखा जा रहा है। चीन के राष्ट्रपति के रूप में तीसरे कार्यकाल की ताकतवर शुरुआत करने के बाद से ही शी जिनपिंग की रूस यात्रा को लेकर कयास लगाए जा रहे थे। यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद जिस तरह यूक्रेन को पश्चिमी जगत का भरपूर समर्थन मिला है, उस दौर में जिनपिंग की रूस यात्रा को चीन के समर्थन के रूप में देखा जा रहा है। अब चीन के विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को घोषणा की है कि राष्ट्रपति शी जिनपिंग 20 से 22 मार्च तक रूस की यात्रा करेंगे। इस दौरान वे रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन के साथ बातचीत भी करेंगे। चीन के राष्ट्रपति के रूप में अपने तीसरे कार्यकाल का समर्थन करने के बाद शी जिनिपंग पहली विदेश यात्रा पर जा रहे हैं। ये भी पढ़ें..UP DGP: 31 मार्च को सेवानिवृत्त हो रहे हैं डीएस चौहान,... ऐसी अटकलें भी लग रही हैं कि पिछले 10 वर्षों से पुतिन के करीबी सहयोगी रहे शी जिनपिंग यूक्रेन में चल रहे संघर्ष को समाप्त करने के लिए रूस और यूक्रेन के बीच शांति वार्ता शुरू करने का प्रयास कर सकते हैं। शी के यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से भी फोन पर बातचीत करने की उम्मीद है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)