दुनिया

चीनी गिरोह ने नेपाल में की तीन हजार किलो सोने की तस्करी, रिपोर्ट में खुलासा

thousand kilos of gold

काठमांडू: केंद्रीय अनुसंधान ब्यूरो (सीआईबी) ने गृह मंत्रालय को भेजी अपनी जांच रिपोर्ट में खुलासा किया है कि नेपाल में सक्रिय एक चीनी तस्कर समूह ने एक साल के भीतर करीब तीन हजार किलो सोने की तस्करी की है। सोना तस्करी मामले में ज्यादातर माओवादी नेताओं के शामिल होने की बात कही जा रही है।

देश भर में एक्टिव है गिरोह

नेपाल में पकड़ी गई सोने की बड़ी खेप के बाद सीआईबी को जांच की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। करीब 6 महीने की जांच के बाद सीआईबी को पता चला कि पिछले 12 महीने में नेपाल के रास्ते 2931 किलो सोने की तस्करी की गई है। इस जांच कमेटी का नेतृत्व कर रहे सीआईबी एसएसपी दिनेश आचार्य ने बताया कि नेपाल में 90 फीसदी सोने की तस्करी चीनी गिरोह करते हैं। उन्होंने कहा कि सोने की तस्करी के लिए ब्रेक शूज, शेविंग मशीन, वॉटर पंप, स्मार्ट वॉच, ई-सिगार और कई अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामानों में सोना छुपाने वाले चीनी गिरोह का पर्दाफाश हुआ है।

यह भी पढ़ेंः-UPSC CSE Result 2023: यूपीएससी का फाइनल रिजल्ट घोषित, लखनऊ के आदित्य ने किया टॉप

कई नेताओं का मिला संरक्षण

नेपाल में एक क्विंटल सोना पकड़े जाने के बाद हुई जांच में इस काम में चीनी गिरोह के शामिल होने और देश के बड़े नेताओं-मंत्रियों तक के शामिल होने की बात सामने आई थी। जांच रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि राजनीतिक और सरकारी संरक्षण के कारण चीनी तस्करी गिरोह यह काम करता रहा है और अभी भी जारी है। इस मामले में अब तक पूर्व उपराष्ट्रपति के बेटे, पूर्व स्पीकर, उनके बेटे, कुछ मंत्रियों पर चीनी गिरोह को संरक्षण देने और सीधे तौर पर तस्करी में शामिल होने की बात कही जा रही है। इस मामले में पुलिस ने पूर्व स्पीकर से लेकर पूर्व मंत्री समेत कई लोगों को गिरफ्तार भी किया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)