Taiwan-China Conflict: ताइपेः ताइवान को लेकर चीन का आक्रामक रुख एक बार फिर सामने आ गया है। दोनों देशों के बीच जारी तनाव के बीच चीन ने ताइवान के एयर डिफेंस जोन में घुसपैठ की है। छह घंटे के अंदर चीन के तीस से ज्यादा लड़ाकू विमान ताइवान के एयर डिफेंस जोन में घुस गए हैं। चीन और ताइवान के बीच तनाव कम होने का नाम नहीं ले रहा है।
चीन का दावा है कि स्वशासित ताइवान उसका क्षेत्र है और जरूरत पड़ने पर चीन वहां एक दिन में कब्जा कर लेगा। चीनी सेना की घुसपैठ भी तेजी से बढ़ रही है। चीन ने ताइवान के वायु रक्षा क्षेत्र के रूप में निर्दिष्ट क्षेत्र में घुसपैठ बढ़ा दी है, जो पिछले कुछ वर्षों में दोगुनी से अधिक हो गई है। गुरुवार को चीन ने ताइवान के एयर डिफेंस जोन में एक साथ कई बार घुसपैठ की। ताइवान के रक्षा मंत्री चिउ कुओ चेंग ने बताया कि छह घंटे के भीतर चीन के 37 लड़ाकू विमान ताइवान के वायु रक्षा क्षेत्र में घुस गए हैं।
ये भी पढ़ें..लखीमपुर खीरी में भीषण सड़क हादसा, दंपति समेत चार लोगों की...
ताइवान के राष्ट्रीय रक्षा मंत्री के प्रवक्ता सुन ली फांग ने गुरुवार को कहा कि स्थानीय समयानुसार सुबह 5 बजे से 11 बजे के बीच चीन के 37 सैन्य विमान ताइवान की दक्षिण-पश्चिम सीमा में दाखिल हुए। उनमें से कुछ लंबी दूरी के टोही प्रशिक्षण के लिए पश्चिमी प्रशांत क्षेत्र में गए और वहीं रहे। इससे पहले नौ अप्रैल को चीन के करीब 45 लड़ाकू विमान ताइवान की सीमा में दाखिल हुए थे, लेकिन गुरुवार की घुसपैठ तेज गति से हुई। ताइवान की सेना इस पर पैनी नजर रख रही है। इसके जवाब में गश्ती विमान, नौसैनिक जहाज और जमीन पर आधारित मिसाइल सिस्टम भेजे गए हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)
फीचर्ड
दुनिया