फीचर्ड दुनिया

China Helping Pakistan: LoC पर ड्रैगन की नापाक चाल, भारत के खिलाफ पाकिस्तानी सेना को कर रहा मजबूत

china-helping-pakistan
china-helping-pakistan नई दिल्लीः ड्रैगन भारत के खिलाफ अपने नापाक इरादों से बाज नहीं आ रहा है। इस बीच खबर आ रही है कि चीन पाकिस्तान की सेना को भारत के खिलाफ मजबूत करने में लगा हुआ है। सूत्रों की माने तो चीन पाकिस्तान को मानवरहित हवाई हथियार और लड़ाकू हवाई वाहन उपलब्ध (China Helping Pakistan) करवा रहा है। इतना ही नहीं, चीन नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास नेटवर्क उपलब्ध कराने के लिए संचार टावर और भूमिगत केबल बिछाने में पाकिस्तान की सहायत भी कर रहा है।

 चीन-पाकिस्तान कॉरिडोर भी पीओके से उभर रहा ड्रैगन 

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक चीन यह सब पाकिस्तान के लिए कर रहा है ताकि वह भारत से लगी सीमा पर पाकिस्तान को और मजबूत कर सके। इससे चीन (China Helping Pakistan) को यह फायदा होगा कि वह पाक अधिकृत कश्मीर में अपनी पकड़ और मजबूत कर लेगा। दरअसल, चीन पीओके में अपने बढ़ते इलाकों को बचाने और प्रभाव जमाने की कोशिश कर रहा है। वहीं चीन की महत्वाकांक्षी सीपीसी यानी चीन पाकिस्तान कॉरिडोर भी पीओके से उभर रहा है। ये भी पढ़ें..Vande Bharat train: PM मोदी देश को देंगे पांच नई वंदे भारत ट्रेनों की सौगात, इस दिन दिखाएंगे हरी झंडी चीन भारत से जुड़े सभी सीमावर्ती इलाकों पर अपनी पकड़ मजबूत करने की पूरी कोशिश कर रहा है। इसमें पाकिस्तान उसका पुराना दोस्त है। अधिकारियों ने कहा है कि हाल ही में विकसित SH-155 और 155MM ट्रक माउंटेड होवित्जर तोपें जिन्हें पाकिस्तान दिवस पर प्रदर्शित किया गया था, उन्हें भारत के साथ नियंत्रण रेखा पर तैनात देखा गया है। इसका सीधा मतलब यह है कि चीन पाकिस्तान की मदद कर रहा है और उसे अत्याधुनिक हथियार भी मुहैया करा रहा है।

चीन ने पाकिस्तान को भेजी हथियारों की पहली खेप

लंदन स्थित डिफेंस मैगजीन के मुताबिक, पाकिस्तान ने चीन (China Helping Pakistan) से आधुनिक हथियार लेने के लिए अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान ने 236 SH-15 की आपूर्ति के लिए चीनी फर्म नॉर्थ इंडस्ट्रीज ग्रुप कॉर्पोरेशन लिमिटेड (नोरिनको) के साथ एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं। यह कॉन्ट्रैक्ट शूट एंड स्कूटर नाम से मशहूर आर्टिलरी हथियार के लिए किया जा रहा। जिसकी पहली खेप जनवरी 2022 में पाकिस्तान को दी जा चुकी है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)