बीजिंगः विस्तारवादी चीन अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। चीन अपने पड़ोसी देशों को दबाने का कोई मौका नहीं छोड़ता, चाहे वह क्षेत्र विवादित ही क्यों न हो। ताजा घटनाक्रम में चीन दक्षिण चीन सागर में विवादित द्वीप पर हवाई पट्टी (china building airstrip) का निर्माण कर रहा है। सैटेलाइट से ली गई तस्वीरों में यह खुलासा हुआ है। वहीं रिपोर्ट का खुलासा होने के बाद और सैटेलाइट तस्वीरें सामने आने पर कई देशों में खलबली मच गई है। जबकि भारत भी सतर्क हो गया है। अमेरिका चीन की हर हरकतों पर नजर बनाए हुए है।
जबकि वियतनाम और ताइवान भी इस द्वीप पर अपना दावा करते हैं। ट्राइटन द्वीप पर चीन सैनिकों की निगरानी में निर्माण कार्य दिखाई दे रहा है। पैरासेल द्वीप समूह में ट्राइटन पर चल रहा कार्य पूर्व में स्प्रैटली द्वीप समूह में सात मानव निर्मित द्वीपों के निर्माण को प्रतिबिंबित करता है। यह हवाई पट्टियों, गोदी और सैन्य प्रणालियों से सुसज्जित है। चीन पूरे दक्षिण सागर पर अपना दावा करता है, जबकि अन्य देश उसके दावे को खारिज करते हैं। इसके चलते इस इलाके में तनाव है।
ये भी पढ़ें..Zim vs Eng: 2003 के बाद पहली बार टेस्ट मैच में जिंबाब्वे की मेजबानी करेगा इंग्लैंड, जानें शेयडूल
विवादित द्वीप पर बना डाली 600 मीटर लंबा रनवे
अगस्त की शुरुआत में, प्लैनेट लैब्स पीबीसी द्वारा ली गई उपग्रह छवियों के विश्लेषण से हवाई पट्टी के निर्माण का पता चला। रनवे अभी निर्माणाधीन है, जो 600 मीटर से अधिक लंबा है। यह टर्बोप्रॉप विमान और ड्रोन के लिए पर्याप्त है लेकिन जेट और बमवर्षक विमानों को नहीं उतारा जा सकता।
ट्राइटन वियतनाम के तट और चीन के द्वीप प्रांत हैनान से समान दूरी पर है। अमेरिका मुक्त नौवहन के अधिकार के तहत यहां अपने नौसैनिक जहाज भेजता रहता है। चीन ने यहां निर्माण कार्य का कोई ब्यौरा नहीं दिया है। उन्होंने किसी भी सैन्यीकरण से इनकार किया है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)