जयपुर: केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा रसायन एवं पेट्रो-केमिकल मंत्री मनसुख मंडाविया का कहना है कि बच्चों की वैक्सीन के लिए तीसरे फेज की ट्रायल चल रही है। तीसरे चरण के पूरा होने के बाद ही बच्चों को वैक्सीन लगाई जा सकेगी। राजस्थान के बांसवाड़ा, सिरोही, हनुमानगढ़ और दौसा जिलों में चार नए मेडिकल कॉलेजों की आधारशिला और जयपुर में सीपेट (सीआईपीईटी): पेट्रो रसायन प्रौद्योगिकी संस्थान के उद्घाटन समारोह में शामिल होने जयपुर आए मंडाविया गुरुवार को पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
मंडाविया ने कहा, वैक्सीन बनाने वाली देश की दो प्रमुख कंपनियां भारत बायोटेक और जायडस कैडिला बच्चों की वैक्सीन का तीसरे चरण का ट्रायल कर रही हैं, चूंकि ये शोध का विषय है इसलिये ट्रायल के बाद जो नतीजे सामने आएंगे, उसके बाद ही बच्चों को वैक्सीन लगाई जा सकेगी।
यह भी पढ़ेंः-किसानों को तोहफा, आंदोलनकारियों को झटका
केरल में कोरोना के बढते मामलों पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि हाल ही केरल राज्य में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी हुई है। इसके बाद उन्होंने राज्य का दौरा भी किया और एक एक्सपर्ट की टीम भी तैयार की गई है, जो लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए है। मंडाविया ने कहा कि केरल के मुख्यमंत्री और अन्य स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ लगातार संपर्क भी हमारी ओर से रखा जा रहा है और अब केरल में स्थिति धीरे-धीरे कंट्रोल हो रही है।