प्रयागराजः उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी के निमंत्रण पर इस बार पूर्व मेयर अभिलाषा गुप्ता नंदी के नेतृत्व में लखनऊ आएंगे, लखनऊ के शॉपिंग मॉल्स में शॉपिंग करेंगे और राज्यपाल (Governor) के अतिथि बनकर राजभवन में उनके साथ लंच करेंगे। 51 दलित बस्तियों से 410 बच्चे और उनके माता-पिता समेत करीब 900 लोग लखनऊ पहुंचे।
दीपावली का त्योहार अभी नौ दिन दूर है, लेकिन प्रयागराज शहर दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र के दलित और मलिन बस्तियों में रहने वाले सैकड़ों बच्चों और उनके परिवारों की दीपावली शुक्रवार से ही शुरू हो गई है। लखनऊ में मंत्री नंदी ने सभी का स्वागत किया। आनंदी वाटर पार्क एवं रिसॉर्ट में सभी का स्वागत एवं अभिनन्दन किया। जहां बच्चों ने खूब मस्ती की।
प्रयागराज शहर दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र के चौक, मुट्ठीगंज, कीडगंज, मीरापुर और नैनी मंडल के विभिन्न क्षेत्रों में 16 लग्जरी बसें लगाई गईं। इस दौरान प्रयागराज की पूर्व मेयर अभिलाषा गुप्ता नंदी भी मौजूद रहीं। उन्होंने सभी बच्चों और उनके परिजनों को पार्टी पदाधिकारियों के साथ लखनऊ भेज दिया। ऊंचाहार में बटोही रिसॉर्ट झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले बच्चों और उनके परिवारों के लिए पहला पड़ाव था, जहां सभी ने दोपहर का भोजन किया।
यह भी पढ़ेंः-MP Election 2023: PM की मालवा क्षेत्र की पहली चुनावी सभा शनिवार को रतलाम में
अभिलाषा गुप्ता नंदी के नेतृत्व में लखनऊ के आनंदी मैजिक वर्ल्ड वाटर पार्क पहुंचने पर मंत्री नंदी ने सभी बच्चों और उनके परिवारों के साथ-साथ पार्टी पदाधिकारियों का स्वागत और अभिनंदन किया। यहां पहुंचकर बच्चों ने मंत्री नंदी के साथ झूले का लुत्फ उठाया।
अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)
उत्तर प्रदेश