लखनऊः टीवी जगत के मशहूर अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला के निधन ने एक तरफ जहां मनोरंजन जगत को झकझोंर कर रख दिया है। वहीं उनके निधन पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी गहरा शोक जताया है। मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शान्ति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है। सिद्धार्थ शुक्ला मूलरुप से प्रयागराज जनपद के रहने वाले थे।
#UPCM श्री @myogiadityanath जी ने जनपद प्रयागराज के मूल निवासी अभिनेता श्री सिद्धार्थ शुक्ला जी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) September 2, 2021
मुख्यमंत्री जी ने दिवंगत आत्मा की शान्ति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है।
छोटे पर्दे के मशहूर अभिनेता और रिएलिटी शो बिग बॉस सीजन-13 के विजेता सिद्धार्थ शुक्ला का महज 40 साल की उम्र में निधन हो गया। मुम्बई के कूपर असपताल के चिकित्सकों ने सिद्धार्थ के निधन की पुष्टि करते हुए बताया कि प्रारंभिक रिपोर्ट की मानें तो उनकी मौत हार्ट अटैक से हुई। लेकिन हम पोस्टमार्टम से पहले मौत का कारण कन्फर्म नहीं कर सकेंगे।
यह भी पढ़ें-नहीं कम हो रही चिराग की मुश्किलें, लोजपा संसदीय बोर्ड के...
अपनी अदाकारी का लोहा मनवा चुके सिद्धार्थ शुक्ला के इस तरह से दुनिया से चले जाने से फिल्म इंस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। उनके पैतृक घर प्रयागराज में भी रिश्तेदार, दोस्त और करीबी अचानक उनके निधन से सदमे में हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)