भोपालः मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधवार 20 सितम्बर को उज्जैन में प्रदेशव्यापी रोजगार दिवस का शुभारंभ करेंगे। इस राज्य स्तरीय कार्यक्रम में विभिन्न स्व-रोजगार योजनाओं के 3 लाख से अधिक युवाओं को करोड़ रूपये से अधिक के ऋण वितरित कर स्व-रोजगार से जोड़ा जायेगा। 2300 करोड़ से मुख्यमंत्री चौहान विभिन्न जिलों की 1708 एमएसएमई इकाइयों और 10 करोड़ रुपये से 50 करोड़ रुपये निवेश वाली 43 इकाइयों का भी उद्घाटन करेंगे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री द्वारा 307 एमएसएमई इकाइयों का भूमिपूजन तथा 17 क्लस्टर एवं 26 विभागीय औद्योगिक क्षेत्रों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया जायेगा। इन परियोजनाओं से 71 हजार से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा। यह जानकारी सोमवार को जनसंपर्क अधिकारी संदीप कपूर ने दी।
मेघदूत पार्किंग और बनी ग्रेन फील्ड का होगा उद्घाटन
मुख्यमंत्री चौहान उज्जैन स्मार्ट सिटी द्वारा 11 करोड़ 9 लाख रुपये की लागत से निर्मित मेघदूत पार्किंग और श्री महाकाल मंदिर प्रबंध समिति द्वारा 27 करोड़ रुपये की लागत से महाकाल सार्वजनिक परिसर में निर्मित अन्नक्षेत्र का लोकार्पण करेंगे। मंदिर समिति द्वारा 500 करोड़ रुपये की लागत से बनाये जाने वाले भक्त निवास और 17 करोड़ रुपये की लागत से बनाये जाने वाले सुविधा केंद्र का भी भूमि पूजन किया जाएगा।
यह भी पढ़ेंः-महाराष्ट्र सरकार को ओबीसी की चेतावनी: मराठा आरक्षण को लेकर कही ये बात
सफल उद्यमी और स्व-रोजगार वाले युवा साझा करेंगे अनुभव
मुख्यमंत्री चौहान ने समत्व भवन में आयोजित बैठक में रोजगार दिवस की चल रही तैयारियों की जानकारी प्राप्त की। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के सभी जिलों को इस कार्यक्रम से जोड़ना चाहिए तथा सफल उद्यमियों एवं स्वरोजगार वाले युवाओं के अनुभवों को प्रदेश के अन्य उद्यमियों एवं युवाओं के साथ साझा करने की व्यवस्था करनी चाहिए। यह गतिविधि युवाओं के लिए प्रेरणादायक एवं मार्गदर्शक साबित होगी। कार्यक्रम उज्जैन में हरि फाटक के पास होगा। प्रमुख सचिव औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन संजय शुक्ला एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)