चण्डीगढ़: मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा ने कृषि के साथ-साथ उद्योगों व बिजनेस क्षेत्र में तेजी से तरक्की की है। हरियाणा उद्योगों व बिजनेस के लिए अपार सम्भावनाओं से भरा प्रदेश है। इसी वजह से निरंतर देश ही नहीं, बल्कि विदेशों से बड़ी-बड़ी कम्पनियां यहां पर अपनी औद्योगिक ईकाईयां स्थापित कर रही हैं। मुख्यमंत्री मंगलवार को 7 देशों में नियुक्त भारतीय राजदूतों के एक प्रतिनिधिमंडल से बैठक के वक्त बोल रहे थे।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि इन कम्पनियों को बिजनेस के लिए बेहतर माहौल उपलब्ध करवाने के लिए राज्य सरकार भी निरंतर नई-नई स्कीमें बना रही है। आईटी हो या कार निमाज़्ण, हरियाणा ने औद्योगिक क्षेत्र में अलग पहचान कायम की है। भविष्य में यह प्रगति और तेजी से बढ़ेगी। इस दौरान लाइबेरिया में भारत के राजदूत प्रदीप कुमार यादव, कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य में भारत के राजदूत राम करण वर्मा, चीन में भारत के राजदूत प्रदीप कुमार रावत, इटली में भारत की राजदूत डॉ. नीना मल्होत्रा, पराग्वे में भारत के राजदूत योगेश्वर सांगवान, डेनमार्क में भारत की राजदूत पूजा कपूर, जाम्बिया में भारत के उच्चायुक्त अशोक कुमार मौजूद रहे।
बैठक के दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा कृषि प्रधान प्रदेश है, लेकिन कृषि के साथ-साथ इस प्रदेश ने उद्योगों व बिजनेस में भी अपनी पहचान बनाई है। आज स्थिति ये है कि विश्वभर से निवेशक हरियाणा पहुंच रहा है। प्रदेश सरकार इसे ध्यान में रखते हुए जमीन उपलब्ध करवा रही है। इसके अतिरिक्त उद्योगों को अलग-अलग सब्सिडी दी जा रही है। जो कम्पनियां इन औद्योगिक क्षेत्रों में आकर हरियाणा के युवाओं को रोजगार दे रही है, उन कम्पनियों को प्रदेश सरकार 48 हजार रुपये सालाना दे रही है।
सर्विस सेक्टर के लिए भी योजनाएं बना रही सरकार
मुख्यमंत्री ने कहा कि सर्विस सेक्टर के लिए भी प्रदेश सरकार योजनाएं बना रही है और इस तरफ भी विदेशी कम्पनियां आकर्षित हो। इससे सर्विस सेक्टर में युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़ गए हैं। आईटी, हेल्थ, मेडिकल के सर्विस सेक्टर में नई-नई स्कीमें लाई जा रही हैं। इसके अतिरिक्त अलग-अलग उद्योगों की जरुरत व मांग के अनुसार भी नई स्कीमें बना रहे हैं। ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में भी हरियाणा की रैंकिंग बेहद अच्छी है। उद्योगों की पहली जरुरत ट्रांसपोर्टेशन की यदि बात करें तो हरियाणा में लगातार एक्सप्रेस-वे बन रहे हैं। इसके अतिरिक्त दिल्ली एयरपोर्ट से प्रदेश नजदीक होने का भी फायदा है। हरियाणा के हिसार जिले में भी एयरपोर्ट विकसित किया जा रहा है, जिससे उद्योगों को सीधे सुविधा मिलेगी।
अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…