चंडीगढ़ः मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा जमीनी स्तर पर लोगों से सीधे तौर पर आम आदमी की समस्याएं सुनने के लिए शुरू किए गए जनसंवाद के तहत कुरुक्षेत्र के उमरी गांव में शुक्रवार को 19वां दिन था। यह प्रोग्राम 90 दिनों तक चलना सुनिश्चित है।
जनसंवाद के लिए कुरूक्षेत्र जिले के ऐतिहासिक गांव उमरी पहुंचने पर मुख्यमंत्री ने सबसे पहले गांव के प्राचीन शिव मंदिर में पूजा-अर्चना की। यहां पहुंचने पर गांव की सरपंच मीना कुमारी ने पुष्पमाला पहनाकर और नंबरदार बाबू राम ने सम्मान स्वरूप पगड़ी पहनाकर मुख्यमंत्री का भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने चार व्यक्तियों को रेडक्रास द्वारा प्रदत्त व्हीलचेयर एवं श्रवण यंत्र वितरित किये।
जन संवाद के दौरान उमरी चौक पर लंबे रूट की बसों के ठहराव की मांग पर मुख्यमंत्री ने हरियाणा रोडवेज के महाप्रबंधक को उमरी चौक पर एक विशेष रजिस्टर रखने के निर्देश दिए, जिसमें दैनिक यात्री अपनी यात्रा का विवरण दर्ज करेंगे। इसके अनुसार लंबे रूट की बसों के ठहराव की व्यवस्था की जाएगी। मुख्यमंत्री जनसंवाद कार्यक्रम में साफ कहते हैं कि गरीबों को हक दिलाना उनकी पहली प्राथमिकता है। सरकार ने भ्रष्टाचार पर काफी हद तक नकेल कसी है, किसी भी हाल में गलत काम नहीं होने दिया जायेगा, हमने बिचौलियों की भूमिका खत्म कर दी है।
हरियाणा