फीचर्ड राजनीति

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने डाला वोट, तेजस्वी ने की ये अपील

Bihar Chief Minister Nitish Kumar waves to his supporters as he arrives to address an election rally

पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजधानी पटना के दीघा सरकारी स्कूल स्थित मतकेंद्र पर मतदान किया। मंगलवार को वोट डालने के बाद नीतीश कुमार ने विजयी मुद्रा दिखायी और लोगों से अधिक से अधिक मतदान की अपील की।

दूसरे चरण के लिए 1,463 उम्मीदवार मैदान में हैं। इनमें 1316 पुरुष, 146 महिला और एक थर्ड जेंडर उम्मीदवार हैं। इस चरण में कुल 2,85,50,285 लोग अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने के योग्य हैं। इनमें 15,033,034 पुरुष, 1,35,16,271 महिलाएं और 980 ट्रांसजेंडर मतदाता भी शामिल हैं।

तेजस्वी यादव ने लोगों से की वोट करने की अपील

पटना में राजद नेता तेजस्वी यादव ने लोगों से वोट करने की अपील की। मतदान के बाद उन्होंने कहा, 'मैं लोगों से लोकतंत्र के इस त्योहार में हिस्सा लेने की अपील करता हूं। मुझे विश्वास है कि लोग अपने वोट की ताकत से बदलाव लाएंगे। आज बिहार के लोग पढ़ाई, दवाई, कमाई, सिंचाई, महंगाई,सुनवाई वाली सरकार चाहते हैं। मुझे पूरा भरोसा है कि लोकतंत्र में सब लोग अपने मतों का इस्तेमाल करके बदलाव जरूर करेंगे।'

यह भी पढ़ेंः-मालाबार नौसैनिक अभ्यास का पहला चरण आज से बंगाल की खाड़ी में

उल्लेखनीय है कि इस चरण में 1463 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला होना है। दूसरे चरण में पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, मधुबनी, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, सिवान, छपरा, वैशाली, समस्तीपुर, बेगूसराय, खगड़िया, भागलपुर, नालंदा और पटना में मतदान हो रहे हैं।