देश फीचर्ड

अब सदन में बोले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, ‘बैंक कब डूब जायें पता नहीं, अपना पैसा जमीन में गाड़ कर रखें’

hemant-soren
रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झारखंड विधानसभा में बुधवार को कहा है कि आज बैंकों में पैसा रखने से बेहतर है कि रुपए को पॉलिथिन में बांधकर जमीन में गाड़ दें। हालत यह हो गई है कि बैंक और एलआईसी जैसी संस्थाएं किस रोज डूब जाएं पता नहीं। मुख्यमंत्री विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा का जवाब दे रहे थे। उन्होंने केंद्र की सरकार और भाजपा पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने देश की डगमग अर्थव्यवस्था के लिए जिम्मेदार ठहराया। झारखंड के पिछड़ेपन का ठिकरा भी भाजपा के सिर पर फोड़ते हुए सीएम ने कहा कि राज्य बनने के बाद ज्यादातर समय इनकी सत्ता रही। इन्होंने राज्य की चिंता कभी नहीं की। इनकी चिंता इतनी है कि ये वापस कैसे आएंगे। यही वजह है कि ये लगातार भ्रष्टाचार और लॉ एंड आर्डर की बात उठा रहे हैं। ये भी पढ़ें..होली और शब-ए-बारात पर एक्शन में प्रशासन, अराजक तत्वों को लेकर बनाए ये रणनीति मुख्यमंत्री के भाषण के दौरान भाजपा के विधायकों ने सदन का बहिष्कार कर दिया। उनकी अनुपस्थिति में सोरेन ने कहा कि विपक्ष के लोग ऐसे समूह से आते हैं, जिनके पास असीम शक्तियां हैं। ये उस समुदाय के लोग हैं, जो गुजरात चलाते हैं, महाराष्ट्र चलाते हैं और पूरा देश चलाते हैं। झारखंड भी इन्हीं के हाथ में था, लेकिन उनके पास इसका जवाब नहीं है कि यह राज्य पिछड़ा क्यों रह गया? उन्होंने झारखंड को योजनाबद्ध तरीके से लूटखंड और चारागाह बनाकर रख दिया था। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)