
भोपाल : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने रविवार को स्मार्ट पार्क में हथकरघा प्रचारक पूनम कौर के साथ नीम का पौधा लगाया। उन्होंने मुख्यमंत्री को कलमकारी की अत्यंत मनोहारी शिव प्रतिमा भेंट की। इसके अलावा स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में सक्रिय श्रीराम कॉलोनी रहवासी संघ भोपाल के सुनील उपाध्याय, अनूप गुप्ता, मुकेश नेमा, एससी रावत और एके त्रिपाठी ने भी बरगद और हरसिंगार के पौधे रोपे।
ये भी पढ़ें..कामिका एकादशी के दिन इन नियमों का जरूर करें पालन, जानें...
गौरतलब है कि नीम को सर्वोच्च औषधि के रूप में जाना जाता है। यह एंटीबायोटिक तत्वों से भरपूर होता है। बरगद का धार्मिक और औषधीय महत्व है। आयुर्वेद के अनुसार बरगद की पत्तियों, छाल आदि से कई बीमारियों का इलाज संभव है। इसका काढ़ा बनाकर पीने से इम्युनिटी बढ़ती है। इसी तरह हरसिंगार भी उत्तम औषधि है। चिकित्सा शास्त्रियों के अनुसार इसका उपयोग कई बीमारियों को ठीक करने में होता है।
गोविंद भाई श्रॉफ की जयंती और प्रो. यशपाल की पुण्यतिथि पर किया नमन -
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को स्वतंत्रता सेनानी गोविंद भाई श्रॉफ की जयंती और प्रख्यात वैज्ञानिक और शिक्षाविद् प्रो. यशपाल की पुण्यतिथि पर नमन किया। मुख्यमंत्री ने उन्हें याद करते हुए विनम्र श्रद्धाजंलि दी। मुख्यमंत्री चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने ट्वीट करते हुए कहा कि "प्रसिद्ध वैज्ञानिक, पद्म विभूषण से सम्मानित प्रो. यशपाल जी की पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। विज्ञान, इंजीनियरिंग व कॉस्मिक किरणों के अध्ययन तथा वैज्ञानिक प्रतिभाओं को निखारने वाले आप जैसे विज्ञान के सच्चे सेवक सदैव युवा पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत रहेंगे।" मुख्यमंत्री ने गोविंद जी को याद करते हुए कहा कि "स्वतंत्रता सेनानी, पद्म विभूषण से सम्मानित श्रद्धेय गोविंद भाई श्रॉफ जी की जयंती पर कोटिश: नमन् करता हूं। 1948 में हैदराबाद के निजाम के विरुद्ध संघर्ष कर मराठवाड़ा क्षेत्र को मुक्त कराने वाले मां भारती के लाल को सदैव राष्ट्र के अनन्य सेवक के रूप में याद किया जायेगा।"
अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…