फीचर्ड पंजाब टॉप न्यूज़

मुख्यमंत्री बनते ही चरणजीत चन्नी ने किया बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, कैप्टन के करीबी अफसरों को हटाया

Punjab Chief Minister Charanjit Singh Channi chairs a meeting with the cabinet ministers



चंडीगढ़: पंजाब के मुख्यमंत्री बनते ही चरणजीत सिंह चन्नी एक्शन मोड़ में आ गए हैं। पीएम चन्नी ने मंगलवार को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 9 आईएएस और दो पीसीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है। उन्होंने कैप्टन के करीबी  अधिकारियों को हटाकर दूसरे अधिकारियों को अहम जिम्मेदारियां दी हैं। स्थानांतरण में शामिल अधिकारियों में कल तब्दील किये गए दो वरिष्ठ अधिकारी तेजवीर सिंह और गुरकीरत किरपाल सिंह के नाम (प्रमुख सचिव, मुख्यमंत्री कार्यालय) भी शामिल हैं। तेजवीर सिंह को मुख्यमंत्री कार्यालय से बदल कर प्रमुख सचिव इन्वेस्टमेंट प्रमोशन, उद्योग, सूचना टेक्नोलॉजी लगाया गया है।

ये भी पढ़ें..‘रन मशीन’ मिताली राज का एक और बड़ा कारनामा,अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पूरे किए 20 हजार रन

इन अफसरों का हुआ तबादला

जबकि गुरकीरत किरपाल सिंह को सचिव खाद एवं आपूर्ति, रक्षा कल्याण सेवाएं, दिलीप कुमार को विज्ञान, टेक्नोलॉजी एवं पर्यावरण, कमल किशोर यादव को सचिव सूचना एवं जनसम्पर्क के साथ-साथ विशेष प्रमुख सचिव, मुख्यमंत्री, मोहम्मद तैयब को गृह मामले, न्याय और जेल, सुमीत जारंगल को निर्देश सूचना एवं जनसम्पर्क, श्रीमती ईशा को मोहाली का उपायुक्त, हरप्रीत सिंह सूदन को निर्देश रोजगार उत्पत्ति, शौकत अहमद पर्रे को अतिरिक्त प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री, मनकंवल सिंह चहल (पीसीएस) उप-प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री और अनिल गुप्ता को उप-सचिव पर्सनल लगाया गया है।

सीएम ने कहा-चन्नी किसानी है तभी देश है

सीएम ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि जिसके घर में छत नहीं थी, आज वो सीएम बना। कांग्रेस ने एक गरीब को इतना बड़ा पद दिया है। राहुल गांधी गरीब लोगों के साथ खड़े हैं। मैं पंजाब के हर आम आदमी की तरफ से राहुल गांधी जी का और कांग्रेस का धन्यवाद करता हूं। खुद को सीएम बनाए जाने को उन्होंने चमकौर साहिब की धरती की कृपा बताया। उन्होंने कहा कि मैं गरीबों का नुमाइंदा हूं। अब पंजाब के लोगों को आगे लेकर जाना है। कांग्रेस को मजबूत करना है। चन्नी ने कहा कि अगर किसानी टूटती है तो पंजाब टूट जाएगा। किसानी है तभी देश है। पंजाब सरकार हर तरीके से किसानों के साथ खड़ी है। हम किसानों के लिए सब कुछ देने को तैयार हैं। बिना किसी लालच के हम किसानों के साथ खड़े हुए हैं। किसानी डूबी तो हिंदुस्तान डूबेगा। 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)