जगदलपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज विश्व आदिवासी दिवस (world tribal day) के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आदिवासी समुदाय के देवी-देवताओं को नमन करते हुए विश्व के सभी आदिवासियों को शुभकामनाएं दी। बघेल ने कहा कि आज का दिन आदिवासियों को समर्पित है। दुनियाभर में आदिवासी भाई-बहन अपना दिन बड़े उत्साह से मना रहे हैं।
CM बघेल ने कहा कि बस्तर शांति का द्वीप है, शस्य श्यामला, प्राकृतिक सौन्दर्य से परिपूर्ण है। बस्तर में साफ दिल के लोग हैं, भोले-भाले लोग हैं, मेहनती और ईमानदार लोग हैं। पिछले कुछ वर्षों से जो भय का माहौल बना हुआ था, आज वे भय से मुक्त हो रहे हैं। आज हिंसक घटनाओं में काफी कमी आई है और जनता इसका लाभ उठा पा रही है। लोग आसानी से व्यवसाय कर रहे हैं, शिक्षा, रोजगार से जुड़ रहे हैं और अपनी संस्कृति का संरक्षण एवं प्रचार-प्रसार कर रहे हैं। हमारे पुरखों ने जिस खूबसूरत बस्तर की कल्पना की थी, उसे साकार करने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार दिन-रात काम कर रही है।
प्रदेश
छत्तीसगढ़
फीचर्ड