फीचर्ड राजनीति

चिदंबरम की अपील, मतदान के वक्त लोग उम्मीद-एकता और सच का रखे ध्यान

p chidambaram

नई दिल्ली: वरिष्ठ कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम ने देश के विभिन्न राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर मतदाताओं से स्पष्टता रखने की अपील की है। इस दौरान उन्होंने अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जो बाइडेन के कथन का भी उल्लेख किया। बाइडेन ने कहा है कि लोगों को मतदान करते वक्त भय की बजाय उम्मीद, विभाजन के बजाय एकता को और झूठ के बजाय सच को चुनना चाहिए। चिदंबरम ने भी भारतीय जनता से इन बातों को ध्यान में रखने का आग्रह किया है।

पूर्व वित्तमंत्री पी. चिदंबरम ने रविवार को ट्वीट कर कहा कि अमेरिकी चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडेन ने बीते दिन कहा कि "हम भय के बजाय उम्मीद को, विभाजन के बजाय एकता को, कल्पना के बजाय विज्ञान को और झूठ के बजाय सच को चुनते हैं।" चिदंबरम ने आगे कहा, "यह एक अच्छी प्रतिज्ञा है, बिहार, मध्य प्रदेश और अन्य हिस्से के लोगों को इस महीने मतदान केंद्र पर जाते वक्त अपने ज़ेहन में रखना चाहिए।" अपने एक अन्य ट्वीट में कांग्रेस नेता ने कहा कि "जेसिंडा अर्डर्न के न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री चुने जाने से हमें यह उम्मीद मिलती है कि लोकतंत्र में शालीनता और विकासोन्मुखी मूल्य भी चुनाव विजयी हो सकते हैं।"

उल्लेखनीय है कि आगामी नवम्बर माह में 12 राज्यों की 56 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं। इसके अलावा, बिहार में विधानसभा के अलावा लोकसभा की एक सीट पर भी चुनाव होना है। बिहार में 28 अक्टूबर को पहले चरण का मतदान होगा।