रायपुर (Chhattisgarh): मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सोमवार सुबह दिल्ली से रायपुर लौटे। माना एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद मंत्रिमंडल के गठन पर चर्चा हुई। कैबिनेट में नए और पुराने दोनों चेहरों को जगह मिलेगी।
गौरतलब है कि कैबिनेट में बृजमोहन अग्रवाल, अजय चंद्राकर, राजेश मूणत, ओपी चौधरी, खुशवंत साहब के शामिल होने की बात सामने आ रही है। इससे पहले रविवार को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दिल्ली में बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की। जेपी नड्डा के आवास पर भी एक बड़ी बैठक हुई, जिसमें केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी शामिल हुए।
जानकारी के मुताबिक, दिल्ली में हुई बैठक में तीन राज्यों में कैबिनेट विस्तार को लेकर चर्चा हुई, जिसके बाद से छत्तीसगढ़ में कैबिनेट विस्तार को लेकर चर्चा शुरू हो गई है। छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र मंगलवार 19 दिसंबर से शुरू हो रहा है। इस दौरान मंत्रिमंडल विस्तार की पूरी उम्मीद है।
यह भी पढ़ें-Chhattisgarh: नक्सलियों के खिलाफ सीएम सख्त, कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश