रायपुर (Chhattisgarh): छत्तीसगढ़ विधानसभा में बुधवार को स्कूल शिक्षा, उच्च शिक्षा, पर्यटन, संस्कृति, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व, संसदीय कार्य मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के विभाग के लिए वित्तीय वर्ष 2024-25 हेतु 8879 करोड़ 01 लाख 49 हजार रुपये की अनुदान मांगे सर्वसम्मति से पारित की गई। इसमें पर्यटन के लिए 218 करोड़ 04 लाख 40 हजार रुपये व धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व के लिए 49 करोड़ 20 लाख रुपये शामिल हैं।
मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने पर्यटन विभाग की अनुदान मांगों पर चर्चा का जवाब देते हुए कहा कि राज्य के लोगों को रामलला दर्शन योजना के तहत अयोध्या धाम की मुफ्त यात्रा कराई जाएगी। इसके लिए बजट में प्रावधान किया गया है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में भगवान श्रीराम की गाथा को प्रदर्शित करने वाले 'प्रधानमंत्री रामलला गाथा केंद्र' का निर्माण किया जाएगा। प्रदेश के श्रद्धालुओं के लिए अयोध्या धाम में छत्तीसगढ़ माता कौशल्या धाम भवन का निर्माण किया जाएगा। इसी तरह तिरूपति और जगन्नाथ पुरी में भी छत्तीसगढ़ धाम बनाया जाएगा।
प्रदेश
छत्तीसगढ़
फीचर्ड