रायपुर: रविवार देर रात छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 5 फीसदी बढ़ा दिया गया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इसकी घोषणा की है। महंगाई भत्ते की यह दर एक मई 2022 से ही लागू हो जाएगी।
बढ़ा हुआ डीए एक मई से दिया जाएगा। अब छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के करीब तीन लाख से अधिक कर्मचारियों को 22 प्रतिशत डीए मिलेगा। हालांकि यह अब भी केंद्रीय कर्मचारियों के 34 प्रतिशत डीए से कम है। कर्मचारी नेताओं ने इसे ऊंट के मुंह में जीरा बताया है।
ये भी पढ़ें..भारतीय मूल के नंद मूलचंदानी बने सीआईए के पहले मुख्य तकनीकी...
रविवार को मंत्रिपरिषद में इस तरह का प्रस्ताव नहीं आने पर कर्मचारियों बेहद आक्रोशित थे । देर रात मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर महंगाई भत्ता बढ़ाने की घोषणा की।
महंगाई भत्ता बढ़ाने की मांग को लेकर कर्मचारी आंदोलित थे। मार्च में कर्मचारियों ने विधानसभा घेराव की कोशिश की थी। संगठनों का कहना था, केंद्रीय कर्मियों को 34 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिल रहा है। राज्य सरकार उन्हें केवल 17 प्रतिशत भत्ता दे रही है। इस बीच आवश्यक वस्तुओं की महंगाई में कई गुने की वृद्धि हो चुकी है। महंगाई भत्ता नहीं बढ़ने से उन लोगों को वित्तीय रूप से काफी नुकसान हो रहा है। उल्लेखनीय कि छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत कंपनी के कर्मचारियों के भत्ते में तीन प्रतिशत की वृद्धि की गई है। उनके महंगाई भत्ते की वर्तमान दर 34 प्रतिशत कर दिया गया।
प्रिकॉशन डोज लगवाकर मुख्यमंत्री ने की अपील
रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोमवार को अपने निवास में कोरोना से बचाव के लिए प्रिकॉशन डोज का टीका लगवाया। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर प्रदेश वसियों से अपील करते हुए कहा है कि टीकाकरण कोविड-19 से बचाव का सुरक्षा कवच है। सभी लोग निर्धारित मापदंड और गाइड लाइन के अनुसार कोरोना टीका अवश्य लगवाएं। जिन लोगों को प्रिकॉशन डोज लगवानी है, वे डोज अवश्य लगवाएं। बघेल ने कहा है कि कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है, इसलिए सभी लोग कोरोना गाइडलाइन का पालन करें।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)