बेगूसरायः सुरक्षित और शांतिपूर्ण छठ (CHHATH PUJA) संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने कई स्तर का उपाय किया है। पूरे जिला में निजी तथा यंत्र चालित नाव के परिचालन पर रोक लगा दी गई है। 11 नवंबर तक कहीं भी नाव नहीं चलेगा, इस दौरान अगर नाव के कारण कोई दुर्घटना होगी तो इसके लिए संबंधित अंचल अधिकारी और थानाध्यक्ष जिम्मेदार होंगे। छठ की तैयारी को लेकर डीएम एवं एसपी द्वारा इस आशय का संयुक्त आदेश जारी किया गया है। कोरोना संक्रमण को नियंत्रित रखने के लिए लोगों से अपनेे-अपने घर पर ही छठ करने की अपील भी की जा रही है।
ये भी पढ़ें..ससुराल जाने से इंकार किया तो सनकी पति ने पत्नी व मासूम बेटे को उतारा मौत के घाट
डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने बताया कि जिला मुख्यालय के सर्वोदय नगर पोखर सहित जिला भर के 15 छठ घाट को प्रतिबंधित कर दिया गया है। यहां लाल झंडा लगाने के साथ-साथ इन घाटों पर छठ करने वाले लोगों के लिए अलग व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है। इसके अलावा जिला भर में 495 जगहों पर पुलिस बल तैनात किया गया है, अधिकांश जगहों पर मजिस्ट्रेट को भी लगाया गया है। प्रतिबंधित घाट के अलावे जिला में 16 घाट को अतिसंवेदनशील, 66 घाट को संवेदनशील तथा 149 घाट को खतरनाक घोषित किया गया है। कोरोना के कारण किसी भी जगह पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन नहीं होगा। शहर से लेकर गांव तक के छठ तलाब का सैनिटाइजेशन करने का निर्देश दिया गया है। भीड़ भाड़ काबू पाने के लिए कम्युनिकेशन प्लान बनाया गया है। पटाखा चलाने पर पूरी तरह से रोक लगाई गई है।
आदेश का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। अधिक भीड़भाड़ वाली जगहों पर एसडीआरएफ की टीम को तैनात किया गया है। रेलवे लाइन के आस पास छठ (CHHATH PUJA) होने वाले सात जगहों को चिन्हित कर विशेष निगरानी करने का निर्देश दिया गया है। आपात स्थिति से निपटने के लिए एम्बुलेंस एवं चिकित्सा दल के साथ अस्पतालों को अलर्ट मोड में रखा गया है। छठ के मद्देनजर समाहरणालय परिसर स्थित कारगिल विजय सभा भवन में जिला नियंत्रण कक्ष 24 घंटे एक्टिव मोड में है। 06243-222835 पर फोन करते ही संबंधित मामले पर तुरंत एक्शन लिया जाएगा। डीडीसी सुशांत कुमार और मुख्यालय डीएसपी निशित प्रिया को पूरे जिला के विधि व्यवस्था की जिम्मेदारी दी गई है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)