मध्य प्रदेश फीचर्ड

Chhath Puja: छठ महापर्व में आज डूबते हुए सूर्य को देंगे अर्घ्य, भोपाल में 2100 दीपों का होगा दीपदान

Devotees offer prayers to God Sun in a pond during the Chhath Pooja Festival

भोपालः छठ महापर्व (Chhath Puja) के दौरान श्रद्धालु रविवार को डूबते हुए सूर्य को अर्ध्य देंगे। इसके अलावा भगवान सूर्य को नौका विहार कराया जाएगा तथा 2100 दीपों से दीपदान किया जाएगा। भोजपुरी एकता मंच द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम दो दिनों तक चलेगा। राजधानी में रविवार को छठ महापर्व का मुख्य आयोजन शीतलदास की बगिया, खटलापुरा, कमला पार्क, मां सरस्वती मंदिर भेल बरखेड़ा में किया जा रहा है । साथ ही 50 से अधिक अलग-अलग स्थानों पर छठ पूजा होगी।

ये भी पढ़ें..Chhath Puja पर पनवेल व छपरा के बीच स्पेशल ट्रेन चलाएगा मध्य रेलवे, जल्द बुक करें सीट

कई जगह होंगे सामूहिक आयोजन

रविवार को डूबते हुए सूर्य भगवान को अर्ध्य देकर आराधना करना, सूर्य भगवान को नौका विहार कराना, 2100 दीपों का दीपदान करना आकर्षण का केंद्र रहगा। वहीं भोजपुरी लोक गायक अपनी प्रस्तुतियां देंगे। शनिवार को भोजपुरी समाज के लोगों ने पूरे दिन व्रत रखकर संध्या को प्रसाद ग्रहण किया। इसे खरना या लोहण्डा कहा जाता है। कोरोना के कारण दो साल बाद राजधानी भोपाल में छठ पूजा के सामूहिक आयोजन 50 से अधिक स्थानों पर किए जा रहे हैं। रविवार को श्रद्धालु निर्जला व्रत रखेंगे।

शाम को घाटों पर पूजा (Chhath Puja) अर्चना करेंगे। व्रतधारी घाटों पर पहुंचकर गन्ना सहित अन्य ऋतुफल,पकवान बांस के सूप एवं डलियों में रखकर भगवान सूर्य को अघ्र्य देंगे। शीतलदास की बगिया, खटलापुरा घाट, काली मंदिर घाट, अशोका गार्डन, करोद, बागसेवनिया विश्वकर्मा मंदिर, सरस्वती मंदिर, बरखेड़ा व शिव मंदिर, कलिया सोत, जाटखेड़ी, द्वारका नगर, राजेंद्र नगर, ओल्ड सुभाष नगर, अशोका गार्डन, अयोध्या नगर आदि स्थानों पर पूजा की व्यवस्थाएं की गई हैं।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…