उत्तर प्रदेश

Chhath puja: अनहोनी टालने को घाटों पर तैनात रहेंगे गोताखोर, अधिकारियों ने लिए सुरक्षा व्यवस्था का जायजा

Gorakhpur-Police-Chhath Puja
Chhath-Puja Chhath puja 2023, गोरखपुरः छठ घाटों पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिले के आला अधिकारी काफी गंभीर हैं। शनिवार को अधिकारियों ने छठ घाटों का जायजा लिया और सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने का निर्देश दिया। इस दौरान किसी भी अप्रिय घटना से निपटने की तैयारियों पर भी विचार किया गया। छठ घाटों पर गोताखोरों की तैनाती सुनिश्चित की गयी।

अधिकारियों ने छठ घाटों का लिया जायजा

लोक आस्था के महापर्व छठ पर्व को लेकर गंभीर जिले के आला अधिकारी शनिवार को अचानक छठ घाट पर पहुंचे। एडीजी जोन अखिल कुमार, आईजी रेंज जे रवींद्र गौड़, मंडलायुक्त अनिल ढींगरा, जिला अधिकारी कृष्णा करुणेश, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव ग्रोवर, नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल और जीडीए उपाध्यक्ष आनंद वर्धन ने छठ घाट का निरीक्षण शुरू किया। छठ घाट पर मौजूद पुलिस अधीक्षक नगर कृष्णा बिश्नोई और अपर आयुक्त दुर्गेश मिश्रा भी निरीक्षण कार्य में अपनी जिम्मेदारी निभाने लगे। कुछ ही देर में घाट के सभी क्षेत्रों का निरीक्षण पूरा हो गया। ये भी पढ़ें..हलाल सर्टिफिकेशन से जुड़े उत्पादों की बिक्री पर लगेगा प्रतिबंध ! योगी सरकार सख्त, 9 कंपनियों पर FIR दर्ज

घाटों के किनारे तैनात किए गए गोताखोर

इस दौरान अधिकारियों ने एक बिंदु पर गहनता से विचार किया। कुछ देर बाद उन्होंने अन्य सुरक्षा अधिकारियों से बात करना शुरू किया और बाकी सारी जानकारी जुटाई। छठ घाटों पर आने वाली व्रती महिलाओं की सुरक्षा को लेकर चर्चा के दौरान घाटों के किनारे गोताखोर तैनात करने का निर्देश दिया गया। राजघाट के राप्ती नदी के रामघाट और गोरखनाथ धाम घाट, रामगढ़ ताल सहित अन्य स्थानों पर बने छठ घाटों पर व्रती महिलाओं और बच्चों के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रखने को कहा गया। अधिकारियों ने इन घाटों पर एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और गोताखोरों की टीम तैनात करने का निर्देश दिया। ये जवान रविवार शाम से सोमवार सुबह तक यहां तैनात रहेंगे। किसी भी अप्रिय घटना से निपट लेंगे। आपको बता दें कि व्रती महिलाओं की सुरक्षा के लिए घाटों पर साफ-सफाई से लेकर सुरक्षा तक की व्यवस्था की गई है। लाइटिंग और खतरे के निशानों पर बैरिकेडिंग भी लगाई गई है। आपात स्थिति से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने घाटों पर चिकित्सा के पुख्ता इंतजाम किये हैं। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)