देश उत्तर प्रदेश फीचर्ड

Chhath Puja 2022: पीएम मोदी और CM योगी ने देशवासियों को दी छठ पूजा की शुभकामनाएं

chhath-puja-2-1

नई दिल्लीः लोक आस्था का महापर्व छठ (Chhath Puja) का आज तीसरा दिन है। इस दिन व्रती शाम में डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य देती हैं। भगवान भास्कर और छठी माता को समर्पित महापर्व छठ हर साल कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि को मनाया जाता है। इसमें छठव्रती पूरे 36 घंटे का निर्जला उपवास किया जाता है। छठ पूजा के दौरान षष्ठी मैया और सूर्यदेव की पूजा की जाती है। कार्तिक माह की चतुर्थी तिथि को पहले दिन नहाय खाय, दूसरे दिन खरना, तीसरे दिन डूबते सूर्य और चैथे दिन उगते सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है। इसके बाद व्रत का पारण यानि समापन किया जाता है।

ये भी पढ़ें..Tata-Airbus Project: महाराष्ट्र के हाथ से फिसली महात्वाकांक्षी परियोजना, आदित्य ठाकरे ने उद्योग मंत्री से मांगा इस्तीफा

इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देशवासियों को छठ (Chhath Puja) की शुभकामनाएं दी हैं। इसके अलावा बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने भी इस अवसर पर लोगों को बधाई दी हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महापर्व छठ के अवसर पर सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी है। इस अवसर पर उन्होंने सभी के जीवन के सदैव आलोकित रहने की भी कामना की है।

https://twitter.com/narendramodi/status/1586536620064641024?s=20&t=zeU7cY6SofiBkEQJTEOFlA

लोक आस्था के महापर्व छठ की सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा, सूर्यदेव और प्रकृति की उपासना को समर्पित महापर्व छठ की सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। भगवान भास्कर की आभा और छठी मइया के आशीर्वाद से हर किसी का जीवन सदैव आलोकित रहे, यही कामना है।

वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने छठ की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि स्वच्छ और सुरक्षित छठ की तैयारी की गई है। उन्होंने कहा- "सभी प्रदेश वासियों व श्रद्धालुजनों को भगवान सूर्य की उपासना के महापर्व 'छठ' की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं! छठी मइया की कृपा से लोक आस्था का यह महापर्व संपूर्ण सृष्टि के लिए सुख-समृद्धि तथा आरोग्यता का कारक बने, यही कामना है। जय छठी मइया!"

https://twitter.com/myogiadityanath/status/1586489746360238081?s=20&t=6Ds-jhBrA7HPGOK0kiT1KA

बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने लोगों को शुभकामनाएं देते हुए कहा- "लोक आस्था के 4 दिवसीय महापर्व छठ के अवसर पर शुभकामनाएं। यह आत्मानुशासन का पर्व है। लोग शुद्ध अन्तःकरण एवं निर्मल मन से अस्ताचल और उदीयमान भगवान सूर्य को अर्घ्य अर्पित करते हैं। भगवान भास्कर से राज्य की प्रगति, सुख, समृद्धि और शांति के लिए प्रार्थना है।"

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)