देश फीचर्ड

पानी भरे गड्ढे में डूबकर मासूमों की मौत, सड़क निर्माण कंपनी पर फूटा ग्रामीणों का गुस्सा

Innocent people died due to drowning in water filled pit, villagers got angry at road construction company
drown-in-palamu रांची: झारखंड के पलामू जिले के छतरपुर (Chhatarpur) में सड़क बनाने के लिए खोदे गए गड्ढे में गिरकर दो मासूम बच्चों की जान चली गई। दोनों सगे भाई-बहन थे। इस हादसे को लेकर ग्रामीण आक्रोशित हैं और सड़क बनाने के लिए गड्ढा खोदकर छोड़ देने वाली कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। बताया गया कि छतरपुर थाना क्षेत्र के दीनादाग टोला बजराही गांव निवासी लालदेव यादव के दो बच्चे नीतीश कुमार (7) और किरण कुमारी (9) कल शाम ट्यूशन पढ़ने गए थे। फिसलन होने से दोनों गड्ढे में गिर गए। उनके साथ ट्यूशन पढ़ने गए बच्चों ने घर लौटकर परिजनों को इसकी जानकारी दी, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। गड्ढे में गए दोनों बच्चों ने दम तोड़ दिया था। गड्ढा इतना गहरा था कि शवों को निकालने के लिए सीढ़ी लगाकर नीचे उतरना पड़ा। ये भी पढ़ें..Jharkhand weather: 15 अक्टूबर तक मानसून की वापसी, ऐसा रहेगा मौसम गांव के लोगों के मुताबिक एनएच 98 निर्माण कार्य में लगी शिवालया कंस्ट्रक्शन बरगाही गांव से मिट्टी काटकर ले गई, लेकिन इससे बने गड्ढे को यूं ही छोड़ दिया। बारिश का पानी भर जाने से यह गड्ढा लोगों के लिए खतरनाक हो गया है। इधर, बच्चों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीण गुस्से में हैं और इसके लिए जिम्मेदार कन्स्ट्रक्शन कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। उन्होंने कंपनी के अधिकारियों से कई बार गड्ढा भरने को कहा था, लेकिन इसे नजरअंदाज कर दिया गया था। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)