खेल

Chess Olympiad: रिकॉर्ड 6 टीमें उतारेगा भारत, 30 भारतीय खिलाड़ी लेंगे हिस्सा

chess olympiad_india_third
Chess Olympiad

नई दिल्लीः भारत चेन्नई के महाबलीपुरम में शतरंज ओलंपियाड (Chess Olympiad) के 44 वें संस्करण की मेजबानी कर रहा है। दुनिया का सबसे बड़ा शतरंज आयोजन 28 जुलाई से 10 अगस्त के बीच होगा। ओपन सेक्शन में 188 टीमों और महिला वर्ग में 162 टीमों के साथ रिकॉर्ड 187 देशों के भाग लेने के साथ, ओलंपियाड में अब तक की सबसे अधिक भागीदारी होगी। ओलंपियाड में छह टीमों (तीन खुले में और तीन महिलाएं) में कुल 30 भारतीय खिलाड़ी भाग लेंगे। प्रत्येक टीम में 5 सदस्य होंगे, जिनमें से प्रत्येक राउंड में चार को मैदान में उतारा जाएगा।Neeraj Chopra: कॉमनवेल्थ गेम्स से बाहर होने पर भावुक हुए नीरज चोपड़ा , फैन्स के लिए लिखा ये पोस्ट

टीम का कप्तान, ज्यादातर मामलों में नॉन-प्लेइंग, टीम की संरचना तय करेगा। ओलंपियाड 11 राउंड स्विस लीग इवेंट होगा। मेजबान देश दो टीमों को मैदान में उतार सकता है लेकिन भारत दोनों श्रेणियों में एक अतिरिक्त टीम उतार सकता है क्योंकि टीमों की कुल संख्या विषम थी। तीन भारतीय ओपन टीमों को क्रमश: दूसरी, 11वीं और 17वीं वरीयता दी गई है। दूसरी वरीयता प्राप्त भारत-1 ओपन टीम में विदित गुजराती, पी हरिकृष्णा, अर्जुन एरिगैसी, एस.एल. नारायण और शशिकरन कृष्णन शामिल हैं।

इंडिया-2 ओपन टीम के सदस्य निहाल सरीन, डी गुकेश, बी अधिबान, आर प्रज्ञानानंद और रौनक साधवानी हैं। भारत-3 की ओपन टीम में सूर्य शेखर गांगुली, एसपी सेथुरमन, अभिजीत गुप्ता, कार्तिकेयन मुरली और अभिमन्यु पुराणिक शामिल हैं। संयोग से ओपन टीम के सभी 15 खिलाड़ी ग्रैंडमास्टर हैं। महिला वर्ग में भारत-1 की टीम को पहली वरीयता दी गई है जबकि भारत-2 और भारत-3 की टीमों को क्रमश: 11वीं और 16वीं वरीयता दी गई है।

महिला टीम

भारत-1 की महिला टीम में कोनेरू हम्पी, डी हरिका, आर वैशाली, तानिया सचदेव और भक्ति कुलकर्णी शामिल हैं। भारत-2 की महिला टीम की सदस्य वंतिका अग्रवाल, सौम्या स्वामीनाथन, मैरी एन गोम्स, पद्मिनी राउत और दिव्या देशमुख हैं। भारत-3 की महिला टीम में ईशा करावड़े, साहिती वार्शिनी, प्रत्युषा बोड्डा, नंदीधा पीवी और विश्व वासनावाला शामिल हैं। 2014 में नॉर्वे के ट्रोम्सो में आयोजित शतरंज ओलंपियाड में भारत ने ओपन कैटेगरी में कांस्य पदक और 2020 वर्चुअल ओलंपियाड में, भारत ने संयुक्त स्वर्ण पदक जीता था, जबकि 2021 वर्चुअल ओलंपियाड में, भारत ने कांस्य पदक जीता था।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)