नई दिल्लीः केंद्र सरकार की महात्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi) किसानों के लिए वरदान साबित हो रही है। अगर आपने भी इस योजना के तहत आवेदन किया है तो जान लीजिये इसमें अपना पैसा चेक करने की पूरी प्रक्रिया। पीएम किसान सम्मान निधि से जुड़ी हर समस्या का समाधान ऑनलाइन किया जा सकता है। आप इसमें आवेदन से लेकर पैसों का स्टेटस भी ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे -
इस तरह चेक करें अपना पैसा -
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत सरकार की ओर से किसानों को 6 हजार रुपये प्रति वर्ष दिये जाते हैं। यह धनराशि उन्हें 2 हजार की किश्तों में मिलती है। अगर आपने इस योजना के तहत आवेदन किया है और जानना चाहते हैं कि किस तरह अपना pm kisan yojana पैसा चेक करें, तो सबसे पहले आपको इस योजना की वेबसाइट
pmkisan.gov.in पर क्लिक करें। इसके बाद बेनेफिशयरी लिस्ट (BENIFICIARY LIST) में अपना नाम चेक करें। इसमें आप अपना राज्य, जिला, उप जिला, ब्लाॅक व गांव का नाम भरें। इसके बाद पोर्टल पर लाभान्वितों की पूरी लिस्ट आपके सामने स्क्रीन पर दिख जायेगी। इस लिस्ट में आप अपना नाम चेक करें। अगर आपका नाम इस लिस्ट में है तो आपको बता दें कि इस स्कीम का पैसा सरकार द्वारा आपके बैंक अकाउंट में सीधा भेजा जाता है।
वहीं, अपना नाम चेक करने के बाद पोर्टल के होम पेज में दोबारा जाकर बेनिफिशयरी स्टेटस को क्लिक करें। इसके बाद इसमें आपका मोबाइल नंबर, रेजिस्ट्रेशन नंबर पूछा जायेगा। इनमें से किसी एक विकल्प को भरकर सबमिट करें। इसके बाद गेट डेटा पर क्लिक करें। अब आपके सामने स्क्रीन पर नाम के साथ ही पैसों की भी जानकारी आ जायेगी। इसमें आप जान सकेंगे कि आपके खाते में पैसे आये या नहीं।
बता दें कि यह योजना बिल्कुल पारदर्शी है और इससे जुड़ी हर सूचना आपके मोबाइल नंबर पर समय-समय पर भेजा जाता है। इसी तरह, इसके तहत आने वाला पैसा आपके खाते में ट्रांसफर जब किया जायेगा, तब इसका मैसेज आपके मोबाइल पर भी आयेगा। बस जरूरत है आपके बैंक अकाउंट में आपका मोबाइल नंबर अपडेट हो, साथ ही मैसेज की सुविधा दी जा रही हो।
इस तरह करें आवेदन -
इस स्कीम के तहत आवेदन करना बहुत सरल है। इसके लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अगर आप केंद्र सरकार की इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो सबसे पहले
pmkisan.gov.in पर क्लिक करें और न्यू फार्मर रेजिस्ट्रेशन फाॅर्म (
NEW FARMER REGISTRATION FORM) का ऑप्शन खोलें। इसके बाद दिये गये फाॅर्म में अपनी पूरी जानकारी सही-सही भरें। ध्यान रखें कि आपका आधार कार्ड अपडेट हो और इसमें आपका मोबाइल नंबर सही दर्ज हो। इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आयेगी। ओटीपी डालने के बाद आप इस योजना के तहत आवेदन कर चुके होंगे।
Pm kisan yojana: हेल्पलाइन नंबर पर लें मदद -
अगर आप प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (
pm kisan yojana ) से जुड़ी कोई जानकारी जानना चाह रहे हैं या फिर आवेदन या पैसों को लेकर किसी दुविधा में हैं, तो आपको बिल्कुल भी परेशान होने की जरूरत नहीं है। आप वेबसाइट पर जाकर नीचे दांई ओर ऑनलाइन असिस्टेंट से चैट कर सकते हैं या दिये गये हेल्पलाइन नंबर को डायल करके अपना सवाल पूछ सकते हैं।
किसान सम्मान निधि के लिए जरूरी योग्यता -
केंद्र सरकार द्वारा जारी गाइडलाइंस के अनुसार वे किसान, जिनके पास अपना खेत है, वे इस स्कीम का लाभ ले सकते हैं। इसके अलावा कुछ ऐसी शर्तें भी हैं, जिनके तहत कुछ किसान इस योजना के लिए अयोग्य हो जाते हैं। आवेदन से पहले जान लें जरूरी अर्हता। ऐसे किसान अयोग्य होंगे जो -
1- अगर किसान किसी संस्थागत जमीन का मालिक हो।
2- ऐसे किसान, जो पूर्व अथवा वर्तमान मंत्री, राज्य कर्मचारी, लोकसभा या राज्यसभा के अलावा विधान सभा या विधान परिषद या नगर निगम के पूर्व या वर्तमान कर्मी हों या उनसे संबंधित हों।
3- ऐसे किसान जो स्वयं या ऐसे लोगों से संबंधित हों जो राज्य या केंद्र सरकार के पूर्व या वर्तमान कर्मचारी हों, इसके अलावा किसी भी सरकारी पद पर पहले या वर्तमान में आसीन हो द्ध मल्टी टास्किंग, स्टाफ, चतुर्थ श्रेणी या गु्रप डी कर्मचारियों के अलावाद्ध इस योजना के तहत योग्य नहीं होंगे।
4- ऐसे रिटायर्ड पेंशनर्स जिनका मासिक पेंशन 10,000 या इससे अधिक द्ध मल्टी टास्किंग, स्टाफ, चतुर्थ श्रेणी या गु्रप डी कर्मचारियों के अलावाद्ध हो।
5- ऐसे समस्त लोग, जिन्होंने पिछले साल इनकम टैक्स भरा हो।
6- डाॅक्टर, इंजीनियर, वकील, चार्टड अकाउंटेंट और आर्किटेक्ट के साथ ही ऐसे पेशेवर जो अपने पेशे के तहत काम कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें..Open Bank Account: बैंक में खुलवाना हैं खाता, जानें ऑनलाइन-ऑफलाइन अकाउंट
इन किसानों को नहीं मिलेगी राशि -
पीएम किसान सम्मान निधि की राशि पाने के लिए जरूरी है कि किसान अपना ई-केवाई जरूर करवाएं। ई-केवाई न होने की दशा में संबंधित किसानों का नाम लिस्ट से हटा दिया जायेगा। ई-केवाईसी किसान ऑनलाइन पोर्टल पर ही कर सकते हैं।
इस तरह अपडेट करें केवाईसी -
ऑनलाइन केवाईसी अपडेट करने के लिए आपको पीएम किसान निधि की वेबसाइट पर जाना होगा और फार्मर्स काॅर्नर (FARMERS CORNER) पर सबसे पहले विकल्प ई-केवाईसी (e-KYC) पर क्लिक करना होगा। इसके बाद इसमें आपको आधार नंबर दर्ज करना होगा, जिसके बाद ओटीपी आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजा जायेगा। ओटीपी भरने के बाद इसमें आप अपना विवरण अपडेट कर सकते हैं। ई-केवाईसी अपडेट हो जाने पर किसानों का पैसा उनके खाते में डायरेक्ट भेज दिया जाता है। अगर आप इस योजना के तहत योग्य हैं और फिर भी पैसे नहीं मिले, तो आप ई-केवाईसी अपडेट करें। आपका रूका पैसा आपके खाते में भेज दिया जायेगा। वहीं, आपको बता दें कि अगर आप ऑनलाइन केवाई अपडेट करने में समस्यायें आ रही हैं तो आप अपने नजदीकी सीएससी केंद्र पर जाकर भी अपना केवाईसी अपडेट कर सकते हैं।
2018 में शुरू हुई योजना -
किसानों को आर्थिक सहायता देने के उद्देश्य से केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत की गई। 2018 में शुरू इस योजना का लाभ देश के 12 करोड़ से अधिक किसानों को मिल रहा है। इस स्कीम के तहत किसानों को 6000 रुपये तीन किश्तों के रूप में दी जाती है। बता दें कि प्रधानमंत्री द्वारा इस योजना के तहत किसानों को 12 किश्तें दी जा चुकी हैं। 12 किश्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 17 अक्टूबर 2022 को जारी की थी।
People Also Search
1 |
pm kisan |
2 |
pm kisan status |
3 |
pm kisan.gov.in |
4 |
pm kisan beneficiary status |
5 |
pm kisan kyc |
6 |
pm kisan yojana |
7 |
pm kisan.gov.in status |
8 |
pm kisan beneficiary |
9 |
pm kisan ekyc |
10 |
pm kisan status check 2022 |
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)