विशेष फीचर्ड

राम-सीता व लक्ष्मण को मिला आमंत्रण, जानें आजकल कहां हैं ‘Ramayan’ के बाकी पात्र

Ram, Sita and Lakshman received invitation, know where are the other characters of 'Ramayan' these days
Ramayan: अब वह दिन दूर नहीं जब मर्यादा पुरुषोत्तम राम जब मंदिर में विराजमान होंगे। रामभक्तों को सालों से इस दिन की प्रतिक्षा थी। 22 जनवरी का दिन रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के लिए चुना गया है, इस अलौकिक क्षण का गवाह पूरा देश बनेगा। जी हां, रामलला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर अयोध्या समेत पूरे देश में उत्साह है। हर कोई श्रीराम के स्वागत करने को उत्सुक है। इस समारोह में शामिल होने के लिए रामायण के राम, लक्ष्मण व सीता अयोध्या पहुंच चुके हैं। हम बात कर रहे हैं रामानंद सागर के शो रामायण की, जिसकी याद आज भी लोगों के दिलों में बसी हुई है। 1986 में दूरदर्शन में प्रसारित होने वाला यह कार्यक्रम हर घर में लोकप्रिय हो गया। इस शो के मुख्य कलाकार अरुण गोविल, दीपिका चिखलिया व सुनील लहरी को रामलला के प्राण प्रतिष्ठा का आमंत्रण मिला है। इन्होंने अपने अभिनय से राम, सीता व लक्ष्मण को पर्दे पर जीवंत कर दिया था। आइए जानते हैं रामानंद सागर के रामायण के इन पात्रों के अलावा इस समय दूसरे कलाकार कहां हैं -

अरविंद त्रिवेदी (रावण)

arvind-trivedi-aka-ravan अरविंद त्रिवेदी ने अपने दमदार आवाज व अभिनय से रावण का किरदार में जान फूंक दी। लंकेश के रूप में अरविंद घर-घर में पहचाने जाने लगे। उनके दमदार अभिनय की वजह से आज भी हमारी आंखों के सामने उनका किरदार आ जाता है। लेकिन, क्या आपको मालूम है कि अरविंद ने शो में रावण नहीं, बल्कि केवट के किरदार के लिए ऑडिशन दिया था। जी हां, उनका ऑडिशन खुद रामानंद सागर ने लिया था। अरविंद के अभिनय से वे इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने रावण के रोल के लिए अरविंद को चुना। एक्टर के अलावा गुजरात के साबरकांठा से सांसद रह चुके अरविंद का दो साल पहले निधन हो गया है।

दारा सिंह (हनुमान)

dara-singh रामायण में हनुमान के पात्र को हमेशा के लिए यादगार बनाने वाले दारा सिंह को कौन नहीं जानता? अपनी दमदार आवाज और प्रभावशाली अभिनय से उन्होंने हनुमान के किरदार को ऐसे निभाया कि लोग उनकी तस्वीर को हनुमान के रूप में पूजने लगे। आज भी हनुमान के रूप में उनका किरदार याद किया जाता है। 12 जुलाई 2012 में उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया।

राजशेखर उपाध्याय (जामवंत)

rajshekhar-upadhyay-ramayan रामायण में जामवंत का किरदार भला कौन भूल सकता है? भदोही के हरिहरपुर के रहने वाले राजशेखर उपाध्याय ने इस किरदार को निभाकर दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बनाई।

मयूरेश क्षेत्रमाडे (लव)

mayuresh-khetramade श्रीराम के पुत्र लव का किरदार निभाने वाले मयूरेश क्षेत्रमाडे अभिनय जगत को अलविदा कह चुके हैं। महज 11 साल की उम्र में टीवी पर लव का रोल निभाने वाले मयूरेश साल 1999 में अमेरिका में जाकर बस गए। इस समय वह न्यूजर्सी में रहते हैं और एक कंपनी में कार्यरत हैं। ये भी पढ़ें: Ayodhya Ram Mandir: राम मंदिर के गर्भगृह में व‍िराजमान हुए रामलला, 22 को होगी...

स्वप्निल जोशी (कुश)

swapnil-joshi रामायण में श्रीराम के पुत्र व लव के भाई कुश का रोल निभाने वाले स्वप्निल जोशी जाने-माने अभिनेता हैं। कुश के अलावा उन्होंने कृष्ण का किरदार भी निभाया, जिससे उन्हें पहचान मिली।

श्याम सुंदर कलानी (सुग्रीव व बाली)

shyam-sundar-kalani रामायण में सुग्रीव व बाली का किरदार श्याम सुंदर कलानी ने निभाया था। उन्होंने इस शो से ही अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की और दमदार अभिनय से लोगों के दिलों में जगह बनाई। 6 अप्रैल 2020 को लंबी बीमारी के बाद उनका उनका निधन हो गया। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)