प्रदेश

गणपति विसर्जन और जुलूस एक साथ निकालने पर वबाल, हिरासत में लिए गए कई लोग

chaos-over-simultaneous-ganpati-immersion-and-procession
  वडोदराः गणपति विसर्जन और बारावफात का जुलूस एक साथ निकलने पर बवाल हो गया। जिसमें 10 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया गया है। बताया जा रहा है कि गुजरात के नर्मदा जिले के सेलाम्बा, पंचमहल के घोघम्बा और वडोदरा के सावली में गणपति विसर्जन यात्रा के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प के बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गई थी। कई बार पुलिस अधिकारियों ने कैंप कर स्थिति को नियंत्रित किया। अब एक बार फिर वडोदरा में तनाव पैदा करने की कोशिश के बाद पुलिस ने पूरे इलाके में गश्त बढ़ा दी है।

पुलिस की तत्परता से शांत हुआ मामला

मिली जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार देर रात पादरा में दो समुदायों के बीच झड़प के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने रात में ही कांबिंग शुरू कर दी और 10 लोगों को हिरासत में ले लिया। पुलिस की तत्परता से देर रात की घटना को दूसरे इलाकों में फैलने से रोक दिया गया। वडोदरा के पादरा में अंबाजी तालाब के पास स्थित मंदिर से कई युवक प्रसाद बांट रहे थे। इसी बीच इस इलाके से दूसरे समुदाय का जुलूस निकला जिसमें कई युवकों ने आपत्तिजनक शब्दों से धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने की कोशिश की। देखते ही देखते मामला तनावपूर्ण हो गया और दोनों समुदाय आमने-सामने आ गये। यह भी पढ़ेंः-Mathura: अलग-अलग मुठभेड़ में तीन बदमाश घायल, 25 हजार का इनामी भी शामिल आरोप है कि हिंदू एकता संगठन के एक युवक की सोने की चेन लूट ली गई। इसके बाद हिंदू संगठन के लोग पड़रा थाने पहुंचे और हंगामा किया। पड़रा थाने में 13 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। रात में माहौल बिगड़ने पर जिला पुलिस को बुलाया गया। पुलिस अधीक्षक रोहन आनंद भी मौके पर पहुंचे। इसके बाद रात में पुलिस एक्शन मोड में आई और पूरे इलाके में कॉम्बिंग कर 10 लोगों को राउंडअप कर पूछताछ की। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)